बलिया: हर कोई छठ पर्व की तैयारी में लगा है. इस बीच बलिया से जो तस्वीर सामने आ रही है वो हर किसी को हैरान और परेशान कर देने वाली है. यहां पर कई अन्य राज्यों के लगभग 10 से अधिक लोग चार दिनों से किराए पर मकान लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं. अब यह सोचने वाली बात है कि यह लोग अपने परिवार वालों के साथ छठ त्योहार मनाने के बजाय बलिया में क्यों भटक रहे हैं. इसके पीछे करोड़ों रुपए के गबन का खेल है.
आपको बताते चलें कि यूपी, बंगाल, बिहार और कोलकाता जैसी तमाम जगहों से लोग बलिया आए हैं. ये सभी लोग अपना करोड़ों रुपये हड़पने वाले को खोज रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बलिया के कासिम बाजार में 3 महीने से एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खुली है जो लगभग 350 लोगों को विदेश भेजने यानी और वहां नौकरी दिलाने के नाम पर उनका लाखों रुपया लेकर फरार है.
350 लोगों से करोड़ों रुपया लेकर फरार, महापर्व के दिन भी दर-दर भटक रहे लोगकोलकाता से आए गौतम मंडल ने बताया कि वो चार दिनों से बलिया में एक व्यक्ति को ढूंढ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले उन सभी लोगों को विदेश में नौकरी देने के नाम पर निजी कंपनी मालिक पंकज कुमार (काल्पनिक नाम) सबसे एक लाख से ऊपर पैसा जमा कराया. इसका पूरा प्रूफ है. केवल एक शख्स है जिसने ₹50,000 दिया है. सभी संख्या मिलाकर 350 लोग इसमें शामिल हैं. विदेश जा रहे 80 लोगों का जब सारा कुछ दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी पाया गया तो अन्य लोगों की भी नींद उड़ गई. तब से ये लोग विदेश भेजने वाले शख्स को ढूंढ रहे हैं लेकिन, फिलहाल उसका कुछ ता-पता नहीं लग रहा है और दुकान में ताला लॉक है. ऊपर लगे पोस्टर पर दो नंबर भी स्विच ऑफ बता रहे हैं.
दुकान के पास गली में ही तमाम लोग अपना जमावड़ा लगाए हैं. उनका मानना है कि, अब यह जिला प्रशासन से मिलेंगे और कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे. सच्चाई क्या है यह तो समय बताएगा. फिलहाल इस पूरे प्रकरण के सत्यता की पुष्टि लोकल 18 नहीं करता है.
Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 18:33 IST