यूपी ATS की बड़ी कार्रवाई, अलीगढ़ में अवैध रूप से रह रहे 2 दर्जन रोहिंग्या गिरफ्तार

admin

यूपी ATS की बड़ी कार्रवाई, अलीगढ़ में अवैध रूप से रह रहे 2 दर्जन रोहिंग्या गिरफ्तार



वसीम अहमद/अलीगढ़: अलीगढ़ में एटीएस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकरथाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत मकदूमनगर में अवैध रूप से रह रहे 17 रोहिंग्या मुस्लिमों को गिरफ्तार किया है. वहीं एटीएस ने गिरफ्तार लोगों को स्थानीय पुलिस कस्टडी में देते हुए मेडिकल परीक्षण कराया और उसके बाद उन्हें जेल भेजा जा रहा है. पुलिस ने बताया कि यह सभी रोहिंग्या प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे थे, अब इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय पांडे ने बताया कि एटीएस व अलीगढ़ पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में थाना कोतवाली नगर के मखदूम नगर क्षेत्र में अवैध रूप से निवास कर रहे सात पुरुष व 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ से पता चला कि यह म्यामार के रहने वाले हैं. पूर्व में भी जिला पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इन लोगों पर कार्रवाई हेतु अभियान चलाया गया है और जो गिरफ्तार व्यक्ति है उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

अवैध रूप से रह रहे दर्जनों रोहिंग्या गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वह लोग 8 से 10 वर्ष पूर्व म्यांमार से अवैध रूप से बॉर्डर पार कर यहां रहने के लिए आए थे और तब से यही रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज हमारे यहां पुलिस और कुछ लोग आए और हमें यहां ले आए हैं. वहीं गिरफ्तार लोगों में महिलाओं बच्चों समेत कुल दो दर्जन लोग शामिल है.

पकड़े गए रोहिंग्या सईदुर रहमान ने बताया कि हम म्यांमार से आए हैं. यहां 13 साल से रह रहे हैं. पहले यहां 300 परिवार थे अब 22 रह गए हैं. जिनके पास पैसा था, वह यहां से चले गए. हमारे पास पैसे नहीं हैं इस लिए हम यहीं रह गए. रहमान ने कहा मैं तो तब छोटा ही था मां लेकर चली आई.
.Tags: Aligarh news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 20:39 IST



Source link