Yogi government transfers 15 IPS officers changes SP of 7 districts: योगी सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों का किया तबादला.

admin

UP में चली तबादला एक्सप्रेस, 15 IPS का तबादला, 7 जिलों के पुलिस कप्तान बदले

Last Updated:April 23, 2025, 07:42 ISTUP IPS Transfer: योगी सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. सुधा सिंह डीआईजी रेलवे, प्रबल प्रताप सिंह एसपी महोबा, बीबीजीटीएस मूर्ति एसएसपी झांसी बने. 7 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं. एक हफ्ते में …और पढ़ेंUP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसर इधर से उधर हाइलाइट्सयूपी में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ.सुधा सिंह बनीं डीआईजी रेलवे.7 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए.लखनऊ. मंगलवार को 33 आईएएस अफसरों के तबादले के बाद योगी सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों को नई तैनाती दी है. 7 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं. आईपीएस सुधा सिंह को डीआईजी रेलवे की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गौरतलब है कि एक हफ्ते में 58 अफसरों के ट्रांसफर हो चुके हैं.

प्रबल प्रताप सिंह एसपी महोबा, बीबीजीटीएस मूर्ति एसएसपी झांसी, अरविंद मिश्रा एसपी कानपुर देहात, अंकुर अग्रवाल सीतापुर, पलाश बंसल एसपी बांदा, अभिषेक यादव एसपी पीलीभीत और आरती सिंह को एसपी फतेहगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.  इसके अलावा पूजा यादव को सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, चक्रेश मिश्र को एसपी एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ, अमित कुमार द्वितीय को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, आलोक प्रियदर्शी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था गाजियाबाद कमिश्नरेट, प्रशांत वर्मा को एसपी रेलवे प्रयागराज, अविनाश पांडे को सेनानायक पहली वाहिनी एसएसएफ लखनऊ और रोहित मिश्रा को एसपी रेलवे, लखनऊ बनाया गया है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 23, 2025, 07:42 ISThomeuttar-pradeshUP में चली तबादला एक्सप्रेस, 15 IPS का तबादला, 7 जिलों के पुलिस कप्तान बदले

Source link