लखनऊ. यूक्रेन में रूस की ओर से युद्ध (Ukraine-Russia War) छेड़े जाने की वजह से यूपी के तमाम परिवारों की टेंशन बढ़ गयी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबर और नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है. एक अधिसूचना में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में राज्य के निवासियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454441081 जारी किया है और साथ ही एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है.
अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी/ व्यक्ति, जो अभी यूक्रेन में हैं उन तक सहायता पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीव से समन्वय हेतु रणवीर प्रसाद, आईएएस राहत आयुक्त एवं सचिव, राजस्व विभाग को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है. अधिसूचना में कहा गया है कि नोडल अधिकारी द्वारा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद है, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही को फेसिलिटेट करेंगे.
यूपी के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जारी की अधिसूचना.
अधिसूचना के अनुसार राज्य कंट्रोल रूम का (24X7) टोल फ्री हेल्पलाईन नं0-(0522) 1070, मोबाईल सं0-9454441081 होगा और ईमेल आई.डी. rahet@nic.in होगा. विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीव द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले एडवाइजरी का अनुपालन उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी व्यक्ति, जो यूक्रेन में हैं, उनके द्वारा सुनिश्चित किए जाने का अनुरोध है.
यूपी के इन शहरों के फंसे छात्र-छात्राएंयूपी के हरदोई की दो छात्राएं भी यूक्रेन में फंसी हुई हैं. हरदोई के रेलवे गंज के रहने वाले डॉक्टर डीपी सिंह की बेटी अपेक्षा सिंह और सांडी ब्लॉक के रहने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र यादव की बेटी वैशाली भी यूक्रेन में फंस गयी है. यह दोनों यूक्रेन के खरकी शहर में नेशनल खरकी यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की छात्रा हैं. वैसे वैशाली अपने गांव तेरा पुरसौली की मौजूदा प्रधान भी हैं. इन दोनों ने भी वीडियो जारी कर वहां के हालात बयां करते हुए मदद की गुहार लगाई है.
इसके अलावा यूक्रेन में देवरिया का छात्र प्रणव नाथ सिंह यादव भी फंस गया है. वहीं, यूपी के लखीमपुर खीरी की एक छात्रा भी यूक्रेन फंस गयी है. वह पिछले चार साल से वहां रहकर MBBS की पढ़ाई कर रही थी. यूक्रेन और रूस के युद्ध के बाद परिजन छात्रा को लेकर चिंतित हैं. यूक्रेन में इस वक्त गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी, देवरिया, हरदोई, आगरा, संभल,आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, कासगंज और एटा समेत तमाम जिलों के छात्र फंसे हुए हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए यूपी सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, नोडल अधिकारी नियुक्ति
Big News: मुलायम के साढ़ू प्रमोद गुप्ता पर हत्या का मुकदमा, पेड़ पर लटका मिला था युवक का शव
नोएडा अथॉरिटी का करोड़पति चौकीदार: प्लॉट-फ्लैट आवंटन में फर्जीवाड़ा कर कमाए करोड़ों, शाही है लाइफ स्टाइल
खाट पर लेटे देवर का भाभी ने काटा प्राइवेट पार्ट, आनन-फानन में भेजा गया अस्पताल
अगर आप भी खाते हैं इस ब्रांड का आटा-बेसन तो हो जाएं सावधान, गेहूं में मिले सड़े-गले चूहे और बिल्ली का मल
UP Chunav: कौन बनेगा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री? योगी आदित्यनाथ बोले- कोई रामभक्त ही बनेगा CM
Ukraine Crisis: समय रहते यूक्रेन से वतन लौटे छात्र की दास्तान- सूमी से महज 50 KM दूर थी रूसी सेना, फिर…
UP Election 2022: पूर्वांचल के सियासी रण में अब गठबंधन के सूरमाओं की होगी ‘अग्निपरीक्षा’
सरकारी ऑफिस में ही कर रहे थे शराब पार्टी, उसके बाद जो हुआ आप भी जानें
Uttar Pradesh Weather Today: उत्तर प्रदेश में भी दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर, कई इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले
UP Chunav: सपा, BJP या BSP…छठे चरण में दागी कैंडिडेट उतारने में कौन टॉप, रिपोर्ट देख होगी हैरानी
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, India russia, Lucknow news, Modi government, PM Modi, Ukraine, UP news, Up news india, UP police, Yogi government
Source link