Yogi government initiative to woo tourists 10 tourist centers including Etawah included in Triple P scheme – News18 हिंदी

admin

Yogi government initiative to woo tourists 10 tourist centers including Etawah included in Triple P scheme – News18 हिंदी



रिपोर्ट- दिनेश शाक्य 

इटावा. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन केंद्रों को ट्रिपल पी मॉडल योजना पर विकसित करेगी. ट्रिपल पी मॉडल योजना को अगर दूसरे शब्दों में सही ढंग से देखा जाए तो राज्य सरकार पर्यटन व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने जा रही है. राज्य सरकार का ऐसा मानना है कि बंद पड़े या फिर बदहाल हो चुके राही गेस्ट हाउस पर्यटन केंद्रों को ट्रिपल पी योजना के माध्यम से विकसित करके पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा करके राज्य में एक नया पर्यटन माहौल बनाना है.

ट्रिपल पी मॉडल योजना के अंतर्गत इटावा स्थित राही गेस्ट हाउस को भी शामिल किया गया है. यमुना नदी के किनारे सुमेर सिंह किले के ठीक सामने स्थापित राही पर्यटन केंद्र बेहद खूबसूरत स्थानों में से एक माना जाता है. सुमेर सिंह किले का शुभारंभ साल 2005 में तब हुआ था जब नेता जी मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. उसी समय से राही पर्यटन केंद्र भी संचालित किया गया था. राही पर्यटन केंद्र में कुल चार सूट है. इनमें दो वीवीआईपी और दो साधारण सूट के आलावा एक बड़ा डाइनिंग हाल है जिसमें एक साथ करीब 50 लोग बैठकर के भोजन कर सकते हैं.

यहां की व्यवस्था के अनुरूप अभी तक ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से इन केंद्रों की सुविधा का लाभ लोग लेते हैं, जो पर्यटक या अन्य लोग यहां पहुंचते हैं उनको उनकी सुविधा के मुताबिक भोजन की व्यवस्था प्रदान की जाती है. राही पर्यटन केंद्र के प्रबंधक अवनीश चौहान बताते हैं कि इस साल जुलाई महीने तक इन पर्यटन केंद्रों पर 70 पर्यटक आकर रुके हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अपने मुख्यमंत्री काल में राही गेस्ट हाउस पर्यटन केंद्र का बारीकी से अवलोकन कर चुके हैं. समाजवादी सरकार ने भी इन पर्यटन के केंद्रों को विकसित करने के लिए बड़ी रकम खर्च की थी लेकिन इसके बावजूद भी यह पर्यटन स्थल पर्यटकों को आकर्षित नहीं कर सका है. इटावा लाइन सफारी के शुभारंभ के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बड़ी तादाद में इटावा में कुछ ऐसे भी पर्यटक पहुंचते हैं जो यमुना नदी के किनारे रुक करके आनंद का एहसास करना चाहते हैं उनके लिए यह पर्यटन केंद्र बेहद मुफीद माने जा रहे हैं.

कई पर्यटकों की ओर से ऐसी भी मांग की गई है कि अगर वाकई में यमुना नदी के किनारे पर्यटक स्थल विकसित किए जाएंगे तो लोगों को रोकने में कोई कठिनाई नहीं होगी. संभवतः इसी के मद्देनजर योगी सरकार ने अब इन पर्यटक स्थलों को विकसित करने का मन बना कर ट्रिपल पी योजना में शामिल किया है. इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय बताते हैं कि इस सिलसिले में राज्य सरकार ने आधिकारिक तौर पर उनसे रिपोर्ट मांगी थी जिसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रेषित कर दी गई थी. अगर ट्रिपल पी योजना में इटावा स्थित राही गेस्ट हाउस पर्यटन केंद्र शामिल होता है तो यह बहुत ही अच्छी बात रहेगी, इससे कहीं ना कहीं पर्यटकों को तो फायदा पहुंचेगा ही राज्य सरकार के खाते में भी राजस्व हर हाल में पहुंचेगा.

इटावा के पर्यटन अधिकारी मोहित सिंह के कहना है कि ट्रिपल पी योजना में शामिल विध्यांचल, गोपीगंज, इटावा, मऊ, कपिलवस्तु, कछला, शिकोहाबाद, चुनार और भूपियामऊ स्थिति राही पर्यटन केंद्रों को लीज पर दिया जाएगा. इस योजना में इटावा का सुमेर सिंह किला स्थित राही पर्यटन केंद्र भी प्रमुख रूप से शामिल है. यमुना नदी के किनारे स्थापित राही पर्यटन केंद्र बेहद खूबसूरत बना हुआ है. पर्यटन विभाग के राही पर्यटन केंद्रों को ट्रिपल पी मॉडल के जरिए लीज पर दिया जाएगा. 17 अगस्त को अपराह्न 4 बजे राही पर्यटन केंद्रों से जुड़ी हुई ई बीड्स ओपन की जायेगी. ट्रिपल पी मॉडल में 25 से 30 साल तक लीज पर सभी राही पर्यटन केंद्र दिए जाएंगे.
.Tags: Etawah news, Etawah Safari, UP newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 14:47 IST



Source link