Yogi government big step before UP elections 2022 retirement age of doctors will be 70 years upas

admin

Yogi government big step before UP elections 2022 retirement age of doctors will be 70 years upas



नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज से कक्षा 10वीं और 12वीं की इम्‍प्रूमेंट परीक्षा शुरू कर रही. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा उन छात्रों के लिए है, जो अपने वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड से प्राप्त परिणाम से संतुष्‍ट नहीं हैं और जिन्‍हें लगता है कि उनका रिजल्‍ट और बेहतर हो सकता है.
क्‍लास 10 की यूपी बोर्ड सुधार परीक्षा (Class 10 UP Board improvement exams) 4 अक्टूबर तक चलेगी. जबकि कक्षा 12 की परीक्षा (Class 12 UP Board improvement exams) 6 अक्टूबर को समाप्त होगी. दोनों एग्‍जाम की अवधि दो घंटे है.
बोर्ड परीक्षा का आयोजन कैमरे की निगरानी में हो रहा है. परीक्षा हॉल में छात्रों के बीच दूरी रखी गई है. सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्‍यान रखा गया है.
UPMSP ने 31 जुलाई को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए हैं. यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम का कुल पास प्रतिशत 99.53 फीसदी रहा, जबकि यूपी इंटर कक्षा 12वीं में यह 97.88% था.
इम्‍प्रूवमेंट परीक्षा देने के बाद जो अंक आएगा, उसे फाइनल माना जाएगा. उत्‍तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh board), कुछ चुने हुए केंद्रों पर परीक्षा (UPMSP improvement exams) आयोजित कर रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार बारिश के कारण राज्‍य के सभी शैक्षणिक संस्‍थान अगले दो दिनों तक बंद ही रहेंगे. लेकिन जिन स्‍कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उन्‍हें खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें Government jobs: 10वीं पास के लिए विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरियां, आवेदन का अंतिम मौका आज
हरियाणा में 8वीं फिर से बनेगी बोर्ड कक्षा, शिक्षा विभाग के फैसले पर सीबीएसई व आईसीएसई ने जताई आपत्ति



Source link