Last Updated:April 07, 2025, 11:53 ISTYogi Cabinet Expansion: योगी कैबिनेट में फेरबदल की संभावना है, नए चेहरों की एंट्री और कुछ मंत्रियों के विभाग बदल सकते हैं. आरएलडी से एक और मंत्री पद की मांग है. मंत्रिमंडल विस्तार 2027 चुनाव को ध्यान में रखकर क…और पढ़ेंYogi Cabinet Expansion: इसी महीने हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हाइलाइट्सयोगी मंत्रिमंडल में नए चेहरों की एंट्री संभव.आरएलडी से एक और मंत्री पद की मांग.अप्रैल में यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है.लखनऊ. अप्रैल का महीना यूपी बीजेपी संगठन और योगी मंत्रिमंडल के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस महीने भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की पूरी संभावना है. वहीं, योगी सरकार में कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं और कई नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. कुछ मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर करने की भी चर्चाएं हैं.
वहीं सहयोगी दल आरएलडी का दावा एक और मंत्री पद पर है. हालांकि, आरएलडी से अनिल कुमार पहले से ही कैबिनेट मंत्री हैं. आरएलडी से राजपाल बालियान, असरफ अली या अन्य विधायकों को मंत्री बनाने की कोशिशें चल रही हैं. इसके पीछे कि वजह वक्फ बिल पर जयंत चौधरी का समर्थन बताया जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयंत चौधरी पानी पार्टी के किसी मुस्लिम विधायक को योगी कैबिनेट में भेजना चाहते हैं. हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
कुर्सी बचाने में जुटे मंत्रीउधर कैबिनेट विस्तार की ख़बरों की वजह से सरकार के मंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बड़े नेताओं से मिल रहे हैं या फिर मंदिरों में माथा टेक रहे हैं. सत्ता के गलियारों में चर्चा है कि कई मंत्री पूजा और अनुष्ठान भी करा रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार भी कई तरकीबें अपना रहे हैं. पूर्वांचल के एक ब्राह्मण नेता, जो अपना चुनाव हार गए थे, प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए जोर लगा रहे हैं. यूपी के सियासी गलियारों में इस बात पर सहमति है कि जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें से कोई भी प्रदेश अध्यक्ष बनता नजर नहीं आ रहा है. हां, होली में दावेदारों के दरवाजे पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जरूर रही.
2027 चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तारमौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने लोकसभा चुनाव में यूपी में हुई हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल आगामी सियासी समीकरण देखते हुए किया जाएगा. पार्टी इस मंत्रिमंडल से 2027 के चुनावी व्यूह को तैयार करेगी. अप्रैल में 4 से 5 कैबिनेट मंत्रियों और आधा दर्जन राज्य मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं. इसी तरह आधा दर्जन मंत्री सरकार से संगठन में भेजे जा सकते हैं. 6 से 7 नए चेहरों की यूपी मंत्रिमंडल में एंट्री हो सकती है.
बीजेपी संगठन के ये चेहरे बन सकते हैं मंत्रीबीजेपी संगठन के चेहरे भी मंत्री की रेस में हैं. भाजपा संगठन में लंबे समय से काम कर रहे एक प्रदेश महामंत्री और एमएलसी भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और एमएलसी अश्विनी त्यागी भी मंत्री बन सकते हैं. अश्विनी त्यागी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. सीएम योगी और बीजेपी संगठन बेहतर परफॉर्मेंस वाले चेहरों को ही मंत्रिमंडल में रखने की तैयारी में हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेतृत्व जल्द ही मंत्रिमंडल के नामों पर चर्चा कर सकते हैं. अंतिम मुहर केंद्रीय नेतृत्व लगाएगा.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 07, 2025, 11:53 ISThomeuttar-pradeshयोगी कैबिनेट में RLD के एक और विधायक की एंट्री? कुर्सी बचाने में जुटे मंत्री