Yogi Adityanath take a dig at Akhilesh Yadav and Jayant Chaudhary UP Election 2022 Jinnah nodark – UP Chunav: सीएम योगी आदित्‍यनाथ बोले

admin

Yogi Adityanath take a dig at Akhilesh Yadav and Jayant Chaudhary UP Election 2022 Jinnah nodark - UP Chunav: सीएम योगी आदित्‍यनाथ बोले



शामली/मुजफ्फरनगर. यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections 2022) के प्रचार के लिए शामली पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सपा, राष्‍ट्रीय लोकदल, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हमने जो कहा वह करके दिखाया. वे पेशेवर, दंगाई, माफिया जो सत्ता के संरक्षण में व्यापारियों के ऊपर अत्याचार करते थे. जब डबल इंजन की भाजपा सरकार आई तो वही अपराधी गले में तख्ती लटकाकर जान की भीग मांगते हुए थानों की चौखट पर जा रहे थे. इसके साथ अखिलेश और जयंत की जोड़ी पर तंज कसते हुए कहा कि ये जिन्ना समर्थक गन्ने की मिठास नहीं ला सकते, क्‍योंकि ये गन्ने में कड़वाहट घोलने वाले लोग हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधियों पर लगाम लगाने का काम सपा और बसपा के समय क्यों नहीं हो पाया था. इसका कारण साफ था कि उनकी नियत साफ नहीं थी. एक तरफ वे आपकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते थे. नौजवानों के भविष्य के साथ तो उन्होंने इतना खिलवाड़ किया था कि उसे नौकरी नहीं मिलती थी. अगर नौकरी निकलती भी थी तो सैफई खानदान, चाचा, भतीजा वसूली के लिए निकल पड़ते थे. फिर हर भर्ती विवादित होती थी.
मुजफ्फरनगर में कही ये बात वहीं, शामली के बाद मुजफ्फरनगर जनपद की चरथावल और पुरकाजी विधानसभा सीट पर भी उन्‍होंने रैली को संबोधित किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से 2013 दंगों का जिक्र करते हुए गठबंधन पर जमकर प्रकार किया. साथ ही कहा कि अन्‍नदाता का सम्मान भी रहेगा और यहां की चीनी की मिठास भी रहेगी. जो बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा उसको गले में तख्‍ती डालकर जान की भीख मांगनी ही पड़ेगी. सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि ये जिन्ना समर्थक गन्ने की मिठास नहीं ला सकते, क्‍योंकि ये गन्ने में कड़वाहट घोलने वाले लोग हैं.
इसके साथ सीएम ने कहा कि 2017 से पहले ना बेटी सुरक्षित थी, ना अन्नदाता सुरक्षित था. यही नहीं, गौरव और सचिन की हत्या के बाद इन दोनों युवकों की जोड़ी दंगा कराने में व्यस्त थी. इस दौरान एक दंगा करा रहा था, तो एक तमाशा देख रहा था. भाजपा की सरकार के बाद दंगाइयों को उनके बिलो में घुसाने का काम किया हैं. साथ ही कहा कि 32-33 दिन की सीमा है. 10 मार्च की बाद फिर से गर्मी शांत कर दूंगा. सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं, विकास आगे बढ़ेगा. पहले कर्फ्यू लगता था. भाजपा के राज में कोई दंगा नहीं करा सकता और ना पलायन करवा सकता है.

आपके शहर से (मुजफ्फरनगर)

उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर

UP Chunav: सीएम योगी आदित्‍यनाथ बोले- ‘जिन्ना समर्थक गन्ने की मिठास कभी नहीं ला सकते, बस कड़वाहट घोल सकते हैं’

UP Elections: जब सपा के मुस्लिम प्रत्याशी ने भगवान शंकर की खाई सौगंध, कर दिया ये बड़ा दावा

UP Chunav: कानपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली बड़ी रकम, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

UP Chunav : दयाशंकर सिंह के लिए बलिया से चुनाव लड़ना नहीं होगा आसान, आखिर भाजपा किसका टिकट काटेगी?

कोरोना मामले घटते ही इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 7 फरवरी से हाइब्रिड मोड में होगी सुनवाई

गाजियाबाद में गर्लफ्रेंड ने बनाया वीडियो और फिर बन गई मु​सीबत, जानिए क्या है पूरा मामला

UP Election: भाजपा नेता और पहलवान बबीता फोगाट की कार पर हमला, जानें पूरा मामला

UP Chunav: प्रियंका गांधी का अलीगढ़ में रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से हुआ सामना, जानें क्‍या बोलीं?

Video Viral: भाषण देते-देते भावुक हो गए पूर्व मंत्री दयाशंकर वर्मा, समर्थकों ने पोंछे आंसू

UP Elections: हमले पर गरजे ओवैसी, बोले- ‘क्रिकेट मैच पर लिखने वालों पर NSA लगाया था, मेरे साथ भी इंसाफ करना चाहिए’

UP Election: बागपत में असदुद्दीन ओवैसी की हुंकार, बोले- एक ओवैसी मारोगे तो लाखों पैदा होंगे

उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi Adityanath, Jayant Chaudhary, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link