Uttar Pradesh

Yogi adityanath said sardar patel united the country while jinnah break the nation beware of those who tell both of them as one nodkp – योगी बोले



औरैया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सरदार पटेल (Sardar Patel) और मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) को एक जैसा बताने पर बिना नाम लिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला. योगी ने शनिवार को औरैया में कहा कि, ‘मोहम्मद अली जिन्ना और सरदार पटेल एक जैसे नहीं हो सकते. सरदार पटेल देश की रियासतों को एक करके भारत को जोड़ने वाले नेता हैं तो दूसरी तरफ मोहम्मद अली जिन्ना भारत को तोड़ने वाले हैं. जो लोग सरदार पटेल और जिन्ना को एक जैसा बताने का प्रयास कर रहे हैं, उनसे सतर्क रहना होगा. ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी.’ आजादी के बाद सरदार पटेल ने 500 से अधिक देशी रियासतों का विलय करके भारत को एक किया था. उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के कारण राजनीतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है.
योगी ने शनिवार को औरैया में कहा कि, दंगा करने वाले की अब सात पीढियां तक दंगा नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि, 70 सालों में प्रदेश में केवल 12 मेडिकल कालेज बने, लेकिन बीजेपी 75 जिलों में मेडिकल कालेज देने जा रही है. माफियाओं के ऊपर बुलडोजर चल रहा है तो उनको संरक्षण देने वाले पर भी बुलडोजर चलेगा. त्योहारों पर पहले छोटे व्यापारियों को लूटा जाता था. दंगा करने वाले लोग दंगा करते थे. योगी ने कहा कि, ‘मैंने यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति ऐसी कर दी है कि, अब दंगा करने वालों की सात पीढियां तक दंगा नहीं करेंगी. हमने प्रदेश में सबका विकास किया है, लेकिन किसी का तुष्टिकरण नहीं किया है.’ उन्होंने कहा कि, राजनीति के आपराधीकरण को रोकना होगा.
योगी ने कहा कि, ‘डीजल पैट्रोल के दाम घटने से लोगों को महंगाई से राहत मिली है. योगी ने कहा कि, हमने यूपी के गरीबों को फ्री में उपचार, फ्री में वैक्सीन और फ्री में अन्न दिया. हम फ्री में वैक्सीन देने के लिए मोदीजी को धन्यवाद देते हैं.’पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Aishwarya Rai praises unity, touches PM Modi’s feet at Sathya Sai Baba’s 100th birthday
EntertainmentNov 19, 2025

ऐश्वर्या राय ने एकता की प्रशंसा की, साथ्या साई बाबा के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी के पैर छुए

आइश्वर्या ने साथ्या साई बाबा के शिक्षाओं और उनके अनुयायियों पर उनके द्वारा प्रचारित मूल्यों के लंबे समय…

Natural supplement found to boost mood, reduce depression symptoms, expert says
HealthNov 19, 2025

प्राकृतिक स्वास्थ्य संवर्धक का पता चला है जो मूड को बढ़ावा देता है, अवसाद के लक्षणों को कम करता है, एक विशेषज्ञ कहता है

न्यूयॉर्क, 19 नवंबर (एवाम का सच) – एक विशेष मसाला मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक प्राकृतिक antidepressant के…

Surat cyber cell busts CFO’s Rs 9 crore job scam hidden behind corporate facade
Top StoriesNov 19, 2025

सूरत साइबर पुलिस ने कॉर्पोरेट पर्दे के पीछे छुपे CFO के 9 करोड़ रुपये के नौकरी घोटाले का पर्दाफाश किया

पुलिस ने कोड का फ़ाइनल फ़ॉर्मूला खोज लिया सूरत साइबर सेल ने संदिग्ध कॉल सेंटर कार्यों की जांच…

Scroll to Top