Yogi adityanath meeting pushkar singh dhami to solve up uttarakhand assets distribution issues

admin

Yogi adityanath meeting pushkar singh dhami to solve up uttarakhand assets distribution issues



देहरादून/लखनऊ. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच सालों से परिसंपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद की स्थिति रही है और यह मुद्दा 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बोतल से निकल रहा है. जानकार मान रहे हैं चूंकि दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकारें और केंद्र में भी इसलिए इस मुद्दे को सुलझाने के लिए ये संयोग मुफीद हैं और इसके चलते इस मुद्दे के कई पहलुओं को सुलझाया जा सकता है. इधर, गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के साथ उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी की बैठक से उत्तराखंड उम्मीद कर रहा है कि परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर राज्य को कुछ महत्वपूर्ण हासिल होगा.
तय कार्यक्रम के अनुसार धामी और योगी की बैठक लखनऊ में गुरुवार सुबह हो रही है,​ जिसमें खास तौर से इसी मुद्दे पर बातचीत की जाना है. न्यूज़18 संवाददाता दीपांकर भट्ट ने बताया कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में परिसंपत्तियों को लेकर जो विवाद हैं यानी कुंभ की ज़मीन और नहरों के मसले पर कोई बड़ा समझौता हो सकता है और उत्तराखंड के लिए कोई अच्छी खबर धामी ज़रूर लाना चाहेंगे. वास्तव में, दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी जनता को यह बताना चाह रही है कि दो राज्यों ने मिलकर सालों के विवाद को सुलझाने में क्या कामयाबी हासिल की.
कौन से मसले बैठक में होंगे खास?दोनों राज्यों के बीच परिसंपत्तियों को लेकर कई मसले हैं, जिनमें परिवहन, सिंचाई, राजस्व जैसे कम से कम 11 विभाग सीधे तौर पर मुब्तिला हैं. टिहरी बांध का मसला है, जहां उत्तर प्रदेश की 25 फीसदी हिस्सेदारी अब भी है, अजमेरी गेट के गेस्ट हाउस का मामला हो या फिर कानपुर में रोडवेज़ की वर्कशॉप का मुद्दा हो, इन पर बात हो पाना मुश्किल है क्योंकि ये मामले फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग हैं.

योगी और धामी की मीटिंग में मुख्य रूप से जिन मुद्दों पर बात हो सकती है, उनमें ऊधमसिंह नगर की 4 नहरों, हरिद्वार की 1 नहर और इन दोनों ज़िलों में ज़मीन संबंधी मामले शामिल हैं. इन मामलों पर माना जा रहा है कि दोनों मुख्यमंत्री किसी सहमति या समझौते पर आज मुहर लगा सकते हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Assembly Election 2022, Pushkar Singh Dhami, Up uttarakhand news live, Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand news, Yogi adityanath news



Source link