अयोध्या. उत्तर प्रदश विधानसभा चुूनाव 2022 को लेकर हर दिन कुछ न कुछ नए खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आयोध्या से चुनाव लड़ने को लेकर उनके एक करीबी संत ने बड़ा खुलासा करने का दावा किया है. अयोध्या के दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से ही चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन BJP का शीर्ष नेतृत्व ऐसा नहीं चाहता था. महंत सुरेश दास का कहना है कि सीएम योगी ने पार्टी नेतृत्व की इच्छाओं और निर्देशों का सम्मान करते हुए अयोध्या के बजाय गोरखपुर से ही विधानसभा का चुनाव लड़ना स्वीकार कर लिया. बता दें कि अयोध्या में 27 फरवरी को पांचवें चरण के तहत मतदान होना है.
राम मंदिर आंदोलन की हृदय स्थली दिगंबर अखाड़ा के महंत और मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले महंत सुरेश दास ने यह बयान देकर हलचल मचा दी है. उनके अनुसार, मुख्यमंत्री का मन अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ने का था, मगर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व नहीं चाहता था कि वह अयोध्या से चुनाव लड़ें. यही कारण है कि पार्टी के निर्देश का सम्मान करते हुए उन्होंने गोरखपुर से चुनाव लड़ना स्वीकारा है. सुरेश दास का दावा है कि इस बात का भी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह चाहे जहां से विधायक और मुख्यमंत्री हों मगर अयोध्या का विकास जारी रहेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्यों नहीं लड़ रहे अयोध्या से चुनाव… रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने किया बड़ा खुलासा
गौरतलब है कि दिगंबर अखाड़ा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु और दिगंबर अखाड़ा के पूर्व महंत राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार स्वर्गीय रामचंद्र दास परमहंस के समय से ही गहरी मित्रता रही है. राम मंदिर आंदोलन में जहां गोरक्ष पीठ ने अपना अहम योगदान दिया तो आंदोलन की हृदय स्थली दिगंबर अखाड़ा रहा. यहीं पर दोनों महंत राम मंदिर आंदोलन के लिए रूपरेखा तैयार करते थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम पद का भार ग्रहण करने के साथ ही दिगंबर अखाड़ा में अनवरत आते-जाते रहे और वहीं पर राम मंदिर फैसले से पूर्व संतों ने राम मंदिर को लेकर के मुख्यमंत्री से कई दौर की वार्ता भी की थी.
राम मंदिर का फैसला आया और संत समाज मुख्यमंत्री को राम मंदिर निर्माण के साथ सिरोधार ले चुका है. करोड़ों राम भक्तों का बहुप्रतीक्षित स्वप्न साकार हो रहा है. ऐसे में संत समाज की मांग थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ें, जिससे कि अयोध्या को उसकी गरिमा के अनुरूप मुख्यमंत्री अपनी इच्छा अनुरूप विकसित कर सकें.
गौरतलब है कि अयोध्या के पांचों विधानसभा से भाजपा के ही विधायक थे और उन सभी विधायक को टिकट दोबारा दिया गया है हालांकि गोसाईगंज से बाहुबली विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की पत्नी आरती तिवारी को टिकट मिला है. वहीं बीकापुर से शोभा सिंह की जगह उनके पुत्र अमित सिंह को टिकट मिला है.
आपके शहर से (अयोध्या)
उत्तर प्रदेश
Double Murder: इश्कबाजी में 2 नाबालिगों की हत्या, पढ़ें दिमाग को हिला देने वाले हत्याकांड की पूरी दास्तान
UP शिक्षक भर्ती: सरकार को हाईकोर्ट से झटका, 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक
मुसलमानों से वोट चाहते हैं, लेकिन उन्हें टिकट देने में हिचकते हैं; ओवैसी का अखिलेश यादव और कांग्रेस पर हमला
Big News: नई मुसीबत में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानें वजह
दिगंबर आखाड़ा के महंत सुरेश दास का दावा- अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे योगी आदित्यनाथ, BJP शीर्ष नेतृत्व ने रोका
UP elections: जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के बताए 3 ‘मंत्र’, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
UPPSC Exam Result: यूपीपीएससी ने जारी किया आरओ और एआरओ पदों के लिए एग्जाम रिजल्ट, 4830 अभ्यर्थी हुए सफल
उत्तर प्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक रोक, निर्वाचन आयोग का फैसला
UP Assembly Elections: लखनऊ में कार से नोटों का जखीरा बरामद, जांच में जुटा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे: बिहार में 159 किमी, इन 4 जिलों का होगा बड़ा फायदा, जानें पूरा रूट
UP Election: कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के सहयोगी की गोली मारकर हत्या, मथुरा में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP chunav, Uttar Pradesh Assembly Election 2022
Source link