Yogi adityanath big action celebrate victory pakistan cricket team 7 arrested case of sedition nodelsp

admin

Yogi adityanath big action celebrate victory pakistan cricket team 7 arrested case of sedition nodelsp



लखनऊ. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (pakistan) की जीत पर जश्न मानाने वाले लोगों को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) सख्त हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो लोग पाकिस्तान के जीतने पर पटाखे और सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार कर रहे थे. इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक 7 लोगों को नामजद किया है. जिसमें से 3 आगरा, 3 बरेली और लखनऊ में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अब तक 7 लोगों को नामजद कर लिया गया है. पाक का समर्थन करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके खिलाफ देशद्रोह का केस चलाया जाएगा.
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व रविवार को पाकिस्तान और भारत के बीच हुए टी 20 विश्वकम मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद कई जगहों से पटाखे चलाने और पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाए जाने की खबरें आई थीं. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त दिखाई दिए. यूपी के अलग-अलग जिलों में पाकिस्तान के समर्थन में आए लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ देशद्रोह के तहत केस चलेगा. बताया जा रहा है कि आगरा में तीन, बरेली में तीन और लखनऊ में एक शख्स को पुलिस ने नामजद किया है.
आगरा में कश्मीरी छात्रों पर कार्रवाई
T20 वर्ल्ड कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत को लेकर आगरा के बिचपुरी स्थित आरबीएस कैंपस में सोशल मीडिया पर खुशियां मनाने वाले कश्मीरी छात्रों पर कार्रवाई का हंटर चला है. तीन कश्मीरी छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. जिन छात्रों पर कार्रवाई की गई उनमें अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख,शौकत अहमद शामिल हैं. यह कार्रवाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं के आक्रोश व्यक्त करने के बाद हुई. कैंपस में पुलिस भी पहुंच गई और जिन छात्रों पर खुशियां मनाने का आरोप है उनकी पड़ताल की जा रही है.
खुफिया विभाग भी अलर्ट
बिचपुरी क्षेत्र में इस घटना को लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है. विगत दिवस T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत हार गया था. इसके बाद कैंपस के कुछ कश्मीरी छात्रों ने व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के समर्थन में स्टेटस लगाए थे. जिस पर तमाम छात्रों ने ऐतराज किया, फिर भी कश्मीरी छात्र अपने स्टैंड पर कायम रहे. अब व्हाट्सएप पर की गई सेट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link