योगी सरकार का दस्ता आएगा आपके घर, खटखटाएगा दरवाजा, डोर नहीं खोला तो…

admin

योगी सरकार का दस्ता आएगा आपके घर, खटखटाएगा दरवाजा, डोर नहीं खोला तो...

गाजियाबाद. योगी सरकार के निर्देश पर यूपी के हर जिले में एक दस्ता काम करना शुरू कर दिया है. एक जुलाई से यह दस्ता गांव हो या शहर हर जगह जाना शुरू कर दिया है. यह दस्ता अगर आपके घर के दरवाजे पर आए तो इसे इग्नोर न करें. इस दस्ते को आप सहयोग नहीं करेंगे तो आप पर कार्रवाई भी हो सकती है. इस दस्ता का नाम है संचारी दस्ता. इस दस्ते का काम है कि हर घर पर जाना और वहां डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारियों के रोकथाम को लेकर आपको सावधान करना.

उत्तर प्रेदश के मुख्य सचिव के निर्देश पर गाजियाबाद में यह दस्ता हर घर में जाना शुरू कर दिया है. इस अभियान की शुरुआत 1 जुलाई 2024 को जिले में हो चुकी है. इस दस्ता का काम है पिछले साल जिन इलाकों में डेंगू के रोगी अधिकता में पाई गई थी, वहां जाकर डेंगू के लार्वा सहित अन्य चीजों को लिए लोगों को जागरूक करना. इसके साथ-साथ एंटी लार्वा स्प्रे, पेयजल की जांच इत्यादि का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करना.

ये भी पढ़ें: ‘बाबा’ के कानून राज में चोरों की आ गई है ‘तंगी’… स्कूलों से चोरी होने लगे पंखे और तार, छात्र हो रहे हैं बीमार

इसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर संक्रामक रोग की रोकथाम के बारे में जागरूक कराया जा रहा है. इस दरौन डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने जीडीए के चीफ इंजीनियर से कहा कि जीडीए आच्छादित संवेदनशील क्षेत्रों में संचारी रोगों विशेषकर डेंगू से बचाव हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करें. जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के 108 तालाबों के आस-पास के झाड़ियों के कटान सुनिश्चित करते हुए आगामी 05 कार्यदिवस में इसका एलबम बनाकर कृत कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

दरवाजा पर खट-खट होगाजिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के डेंगू संवेदनशील क्षेत्रों में मच्छररोधी पौधों का प्रचार-प्रसार एवं अपनी पौधशाला से उपलब्धता सुनिश्चित करें. जिला परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ आगंनवाड़ियों को दस्तक अभियान के दौरान घर-घर जाकर ज्वर, स्वच्छ पेयजल, डेंगू, मलेरिया इत्यादि के साथ साथ टीबी से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें की जानकारी देना सुनिश्चित करें.

डीएम ने नगर निगम को निर्देश दिया कि नगर निगम से आच्छादित संवेदनशील क्षेत्रों में साफ, एन्टीलार्वा स्प्रे एवं फॉगिंग का कार्य हेतु अभियान चलाया जाए. सिंह ने कहा कि इन दिनों कांवड़ यात्रा का समय है और जगह-जगह साफ-सफाई, गड्ढ़ामुक्त सड़कें सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं, जिसका लाभ लेते हुए इसके साथ ही संचारी एवं दस्तक अभियान पर भी जोर दे. जगह—जगह दवाईयों का छ़िडकाव, लोगों को ​सफाई कर्मचारियों एवं स्पीकर के माध्यम से संचारी और दस्तक अभियान के प्रति जागरूक करें
Tags: Ghaziabad News, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 18:50 IST

Source link