प्रयागराज. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल के साथ अलग-अलग विभागों के साथ बैठक कर 100 दिन की कार्ययोजना तय की थी. इसी के तहत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने योग्यता का सम्मान कर करते हुए स्वयं 100 दिनों के लक्ष्य तय किए थे. 30 जून को अवधि पूर्ण होने पर आयोग ने चयन के लक्ष्य के सापेक्ष 110.8 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है. इस उपलब्धि को आयोग के चेयरमैन संजय श्रीनेत ने शनिवार को मीडिया से साझा किया.
उन्होंने बताया कि 100 दिन के लक्ष्य में आयोग ने 30 जून 2022 तक 3472 पदों पर चयन की योजना बनाई थी. इसके सापेक्ष 3847 पदों पर चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई. 3532 अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी गईं. इसमें उत्तर प्रदेश शासन के 22 विभागों के लिए चयन किया गया, जिसमें माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, कृषि, श्रम विभाग में चिकित्सा अधिकारी एलोपैथ के पद शामिल हैं. इस तरह उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन औसतन 38 पदों पर चयन की कार्रवाई पूर्ण कर 35 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.
जून 2022 तक 15 परीक्षाओं का आयोजनमाध्यमिक और प्राविधिक शिक्षा विभाग में अधिक संख्या में किए गए चयन को उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई समयबद्ध कार्यप्रणाली का उदाहरण बताया. यह भी कहा कि 315 पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने पर अगले भर्ती विज्ञापन के लिए अग्रसारित किया गया. चेयरमैन के मुताबिक जून 2022 तक कुल 15 परीक्षाओं का आयोजन किया गया. इसमें 4731 पदों के सापेक्ष पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 8,59,613 थी. छह माह में 15 परीक्षाओं का आयोजन आयोग की नई समयबद्ध कार्यप्रणाली का परिचायक है, जो कि 71 प्रतिशत है.
6907 अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कारइस अवधि में कुल 6907 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार संपन्न किया गया. इसी अवधि में 13 प्रकार के अधियाचनों के अंतर्गत 1028 पदों का विज्ञापन किया गया. इतना ही नहीं, 1287 पदों के लिए पात्र 855 कार्मिकों की प्रोन्नति की गई. विशेष तौर पर राजस्व परिषद के करीब छह वर्ष से लंबित 607 रिक्त पदों पर प्रोन्नति प्रक्रिया पूरी की गई.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Prayagraj News, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, UP news, UPPSC, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 23:31 IST
Source link