Last Updated:February 06, 2025, 01:19 ISTYogi Cabinet Decisions : सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. यूपी सरकार ने 2025-26 की आबकारी नीति को मंजूरी दी है. अब लॉटरी सिस्टम के जरिये दुकानें आवंटित हो…और पढ़ेंयोगी कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर…लखनऊ. राजधानी लखनऊ में बुधवार को योगी कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी. सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 2025-26 की आबकारी नीति को मंजूरी दी गई. यूपी आबकारी विभाग की दुकानें लॉटरी सिस्टम के जरिए आवंटित होंगी. नई नीति में कोई बड़ा बदलाव तो नहीं किया है. शराब के दाम बढ़ेंगे या नहीं, यह भी तय नहीं है. महाकुंभ मेला और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता के चलते आबकारी नीति में देरी हुई है. आम तौर पर दिसंबर या जनवरी में आबकारी नीति को मंजूर दी जाती रही है. लखनऊ में कैबिनेट बैठक के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने यह जानकारी दी. बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत सभी मंत्री मौजूद रहे.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने विभिन्न 11 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है. कई प्रस्तावों को पास करने के साथ हम उत्तर प्रदेश की प्रगति को तेज़ी से आगे बढ़ाने जा रहे हैं.’
19 फरवरी को पेश होगा बजटयूपी कैबिनेट में विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव पास भी पास किया गया. यूपी का बजट सत्र 18 फरवरी से बुलाया जाएगा. 19 फरवरी को बजट पेश होगा.
कैबिनेट मीटिंग में परिवहन, पर्यटन, मेडिकल एजुकेशन विभाग के दो-दो प्रस्ताव, गृह, आबकारी, दुग्ध, आवास, बेसिक और संसदीय विभाग के एक-एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. यूपी कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग गुरुवार को होगी. सुबह 10:15 बजे लोकभवन मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट मीटिंग के फैसलों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे इधर, सीएम योगी आदित्यनाथ 6 और 7 फरवरी अपने परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. 8 फरवरी को यमकेश्वर से यूपी के लिए रवाना होंगे. सीएम 6 फरवरी को गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन करेंगे. विथ्याणी में आयोजित किसान मेला और विकास प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे.
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 05, 2025, 18:54 ISThomeuttar-pradeshयोगी कैबिनेट ने दी आबकारी नीति को मंजूरी, ऐसे मिलेंगी सरकारी दुकानें