योगी 2.0 की सरकार में मेरठ का डबल धमाल, जिले के दो विधायक दिनेश खटीक और सोमेंद्र तोमर बने मंत्री

admin

योगी 2.0 की सरकार में मेरठ का डबल धमाल, जिले के दो विधायक दिनेश खटीक और सोमेंद्र तोमर बने मंत्री



मेरठ. योगी सरकार 2.0 में मंत्रियों ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ले ली. इसके साथ ही मेरठ को भी डबल तोहफा मिला है. जिले के हस्तिनापुर के विधायक दिनेश खटीक और मेरठ दक्षिण से विधायक डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. एक जिले से दो-दो नेताओं के मंत्री बनने की खबर से पश्चिमी यूपी के इस महत्वपूर्ण शहर में भाजपा समर्थक काफी खुश हैं.
राज्यमंत्री दिनेश खटीक के पिता ने न्यूज़ 18 के साथ ख़ास बातचीत में बताया कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वो आज अपने बेटे के नाम से जाने-पहचाने जाते हैं. दिनेश खटीक पहली बार 2017 में हस्तिनापुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. इस बार लगातार दूसरी बार वे हस्तिनापुर सीट से ही विधायक बने हैं. उनके पिता ने बताया कि दिनेश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं. दिनेश खटीक के पिता का कहना है कि जब बेटा मेरठ आएगा तो वो उन्हें छाती से लगा लेंगे. दिनेश खटीक के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. लोग गुझिया खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करा रहे हैं. दिनेश खटीक के परिजनों का कहना है कि ये बात भी सत्य साबित हो गई कि जो भी हस्तिनापुर से विधायक होता है, सरकार उसी की बनती है.
उधर, मेरठ दक्षिण से विधायक डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने भी आज लखनऊ में योगी सरकार में बतौर राज्यमंत्री पद की शपथ ली. सोमेंद्र तोमर छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं. सोमेंद्र तोमर के राज्यमंत्री पद की शपथ लेते ही उनके आवास पर भी बधाई देने वालों का तांता लग गया. यहां समर्थकों ने पटाखे फोड़कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया.

आपको बता दें कि इस बार मेरठ की सात विधानसभा सीटों में से तीन पर भाजपा ने परचम लहराया है. भाजपा ने हस्तिनापुर, मेरठ दक्षिण और मेरठ कैंट सीट पर जीत हासिल की. इन तीन सीटों पर जीते दो विधायक अब यूपी सरकार में राज्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. लिहाज़ा समूचा मेरठ आज ख़ुशी से फूला नहीं समा रहा है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news, UP news, Yogi government



Source link