कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. आज के परवेश में जिस तरह से शरीर के लिए भोजन की जरूरत होती है. उसी तरह जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए योगा की. केन्द्र और प्रदेश की सरकारें भी लोगों को स्वस्थ रहने का लिए आह्वान किया करती हैं क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. जब देश की जनता निरोगी रहेगी तभी देश तेजी से आगे बढ़ सकेगा.
इसलिए सरकार भी लोगों से प्रतिदिन योगा और एक्सरसाइज करने के लिए पहल करती है. इसी क्रम में कल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर शासन के निर्देश पर बस्ती जिला प्रशासन द्वारा जनपदवासियों से योगा दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
50 हज़ार की संख्या में लोग करेंगे योगायोग दिवस के अवसर पर जनपद के भिन्न भिन्न जगहों पर आयोजित होने वाले योगा के कार्यक्रम में 50 हज़ार से अधिक लोग सम्मालित होंगे और योगा करके लोगों से निरोगी रहने का पहल भी करेंगे. बस्ती जनपद में शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में जहां 4 हजार से अधिक लोग अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योग करेंगे तो वहीं सभी तहसीलों, अमृत सरोवर, स्कूल, मनवर नदी, पार्क आदि जगहों पर योगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सभी जगहों को मिलाकर इसमें 50 हजार से अधिक लोग सम्मालित होंगे.
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि योग दिवस को लेकर सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. मैं सभी जनपदवासियों से निवेदन करती हूं की योगा दिवस के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जुड़े और खुद के साथ-साथ समाज को भी निरोगी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे.
.Tags: Basti news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2023, 21:31 IST
Source link