yoga asanas to cure baldness know tips for fast hair growth and strong hair samp | Yoga for Hair: सुबह के वक्त करें ये आसान योगासन, कभी नहीं आएगा गंजापन, बालों की ग्रोथ होगी तेज

admin

Share



Yoga for Hair: पुरुष हो या फिर महिलाएं, बाल झड़ने और गंजेपन की समस्या हर किसी को झेलनी पड़ रही है. कई लोग कम उम्र में ही गंजे हो जा रहे हैं. इसके पीछे खराब जीवनशैली है, जो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन खराब कर देती है. इसके कारण बालों की जड़ों को पोषण नहीं मिल पाता और गंजापन होने लगता है. लेकिन, सुबह के वक्त ये योगासन करने से जिंदगी में कभी गंजपान नहीं झेलना पड़ेगा और बालों की ग्रोथ भी तेज हो जाएगी.
Yoga to prevent balness: गंजापन दूर कर सकते हैं ये योगासनजो लोग बाल झड़ने की समस्या झेल रहे हैं, उन्हें इन योगासनों का रोजाना अभ्यास करना चाहिए. इससे सिर के बाल मजबूत हो जाएंगे और जो चले गए हैं, उनके भी दोबारा आने की संभावना होती है.
ये भी पढ़ें: Homemade Cream: टूथपेस्ट हटा देगा अनचाहे बाल, अब नहीं होगा Threading और Waxing का दर्द
मजबूत बालों के लिए सर्वांगासनसर्वांगासन करने से गंजापन दूर होता है और साथ ही मानसिक तनाव से राहत मिलती है. यह योगासन दिमाग में ऑक्सीजन व ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है.
सबसे पहले योगा मैट पर लेट जाएं.
अब दोनों पैर के अंगूठे को मिलाएं.
दोनों पैर को एकसाथ ऊपर की तरफ उठाने की कोशिश करें.
हथेलियों से कमर को सपोर्ट दें और पैरों को बिल्कुल ऊपर की तरफ ले जाएं.
पैरों को आसमान की तरफ इतना ऊपर ले जाएं कि पूरे शरीर का वजन सिर्फ कंधों पर आ जाए.
कुछ देर इसी स्थिति में रहकर पैरों को धीरे-धीरे वापस ले आएं.
ये भी पढ़ें: Hair Care: अगर सर्दी में गर्म पानी से सिर धोते हैं, तो बालों को खुद खराब कर रहे हैं आप
Yoga for Hair: सेतुबंधासनसेतुबंधासन भी दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है. इसके साथ ही, इस योगासन की मदद से पेट और फेफड़ों की क्षमता मजबूत होती है.
सेतुबंधासन करने के लिए योगा मैट पर लेट जाएं.
अब घुटने मोड़ें और एड़ी को कूल्हों के इतने पास लाएं कि एड़ी घुटनों के नीचे आ जाए.
अब दोनों हाथों को कमर के पास रखें और सिर को जमीन पर ही रखें.
अब धीरे-धीरे कूल्हों को जितना हो सके, आसमान की तरफ उठाएं.
इस दौरान छाती को ठुड्डी से मिलाने की भी कोशिश करें.
थोड़ी देर इसी स्थिति में रहने के बाद सामान्य स्थिति में आ जाएं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link