यमुना विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव पर लगी मुहर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार में आएगी तेजी

admin

यमुना विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव पर लगी मुहर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार में आएगी तेजी

रिपोर्ट- धीरेंद्र कुमार शुक्ला

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार की मंजूरी मिल गई है. अब ग्रेटर नोएडा में जमीन खरीदने की बाधा पूरी तरह से खत्म हो गई है. नोएडा एयरपोर्ट के पास 3,286 हेक्टेयर जमीन और खरीदने का प्रस्ताव पास किया गया. इस फैसले के बाद अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के लिए 4,795 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करने की अनुमति दी गई है. जिले के लिए यह फैसला लागू कर दिया गया है. अब यमुना विकास प्राधिकरण इस फैसले के बाद आगे की अग्रिम कार्यवाही शुरू करेगा.

जानिए क्यों लिया गया फैसलानोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 3,286 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से तैयार किया गया था. इस प्रस्ताव में यमुना विकास प्राधिकरण के महा योजना 2041 में प्रस्तावित सेक्टर 5, 6, 7, 8 8ए 10, 11 और 13 आदि के प्रस्ताव पर जिला प्रशासन कार्यवाही आगे नहीं बढ़ा पा रहा था. संचित क्षेत्र का लगभग 5% से अधिक हिस्सा प्राधिकरण नहीं खरीद पा रहा था. इसकी वजह से एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण में प्रभावित ग्रामीणों के पुनर्वास के लिए जमीन अधिग्रहण करने में दिक्कत आ रही थी.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की अन्य परियोजनाओं के लिए जमीन की आवश्यकता थी. इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से अधिग्रहण की अधिकतम सीमा बढ़ाए जाने की मांग प्रदेश सरकार से की थी. जिस पर प्रदेश सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है और अब इस काम को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से तैयार किए गए प्रस्ताव पर मोहर लगी है. अब इसे मंजूरी मिल गई. अब इसके बाद लगातार कई परियोजनाओं में तेजी देखने को मिलेगी.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 21:27 IST

Source link