रजत भटृ/गोरखपुर: गोरखपुर एम्स में मरीजों की सुविधा के लिए लगभग सभी डिपार्टमेंट बनकर तैयार हो गए हैं. वहीं, अब जल्द एम्स में आने वाले मरीजों को नई सुविधा मिलेगी. दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में तीन फरवरी को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, शापिंग कॉम्प्लेक्स और रैन बसेरा का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा.
गोरखपुर एम्स में 3 फरवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और रैन बसेरे का भी उद्घाटन होगा. रैन बसेरे और शॉपिंग कांप्लेक्स से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अक्सर डॉक्टर और छात्रों को शॉपिंग और तमाम चीजों के लिए कैंपस के बाहर जाना पड़ता था. लेकिन शॉपिंग कंपलेक्स खुलने के बाद उन्हें यह सुविधा कैंपस के अंदर ही मिलेगी. साथ ही रैन बसेरे में आने वाले मरीज वह उनके तीमारदारों के लिए होगा, जहां वह लोग रुक सकेंगे.
आसानी से मिलेगी दवा
गोरखपुर एम्स में आने वाले मरीजों को इलाज के दौरान लगने वाली दवा परिसर में अमृत फार्मेसी से लेनी पड़ती थी. जोकि काफी महंगी होती है. एम्स के मीडिया प्रभारी पंकज ने बताया कि अब मरीजों के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को 3 फरवरी से खोल दिया जाएगा. इसके लिए काउंटर में दवा भी रखने की शुरुआत हो गई है. साथ ही यहां पर चार काउंटर बनाए जाएंगे. ताकि दवा लेने में मरीजों को आसानी हो. साथ ही इस केंद्र पर मिलने वाली दवाई ब्रांड के नाम से नहीं, बल्कि जेनेरिक होगी और काफी सस्ती भी. इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी और वह इन दवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे.
.Tags: Gorakhpur AIIMS, Gorakhpur news, Local18FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 10:34 IST
Source link