यहां मिल रहा है कॉम्बो फूड, मात्र 100 रुपए में फ्राइड राइस-नूडल्स, पनीर मंचूरियन, स्वाद के बन जाएंगे दीवाने

admin

सनी देओल ने भुलाया 32 साल पुराना झगड़ा, बोले- सबको पता था कौन सही कौन गलत

Last Updated:April 10, 2025, 08:58 ISTBahraich Famous Food: बहराइच के चस्का कैफे में मात्र ₹100 में फ्राइड राइस, नूडल्स, पनीर मंचूरियन का स्वाद लें. मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित इस कैफे में छात्रों के लिए खास कॉम्बो उपलब्ध है.X

यहां मिलेगा ₹100 में इतना कुछ खाते-खाते भर जाएगा पेट!हाइलाइट्सबहराइच के चस्का कैफे में ₹100 में कॉम्बो फूड उपलब्ध.कॉम्बो में फ्राइड राइस, नूडल्स, पनीर मंचूरियन शामिल.मेडिकल कॉलेज के सामने छात्रों के लिए खास ऑफर.बहराइच:स्नैक्स हर किसी को पसंद होता है. शाम का वक्त होते ही हर कोई स्नैक्स खाना पसंद करता है. कोई मोमोज, कोई बर्गर, तो कोई चाऊमीन, लेकिन आज हम आपको कॉम्बो स्नैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां मात्र ₹100 में आप फ्राइड राइस, नूडल्स, पनीर मंचूरियन का स्वाद बड़े आराम से ले सकते हैं. जिसको खाने के लिए आपको बहराइच शहर के मेडिकल कॉलेज के सामने चस्का कैफे आना पड़ेगा. जहां पर आपको ₹100 के कॉम्बो स्नैक्स के साथ साथ और भी बहुत सारे आइटम मिल जाते हैं, जिसके स्वाद की बात करें तो बड़ा ही कमाल का स्वाद होता है.

आखिर ₹100 में इतना कुछ कैसे?

local-18 से बातचीत में रेस्टोरेंट के स्वामी ने बताया कि महंगाई के युग में ₹100 में इतना कुछ दे पाना काफी मुश्किल हो रहा है, लेकिन हमारा रेस्टोरेंट बहराइच के मेडिकल कॉलेज के सामने है, तो यहां पर बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे हैं जो कॉम्बो खाना पसंद करते हैं. इसलिए मैंने छात्रों को देखते हुए सोचा क्यों न कुछ ऐसा कॉम्बो बनाया जाए, जिससे छात्रों का भी भला हो जाए. अपनी इसी सोच के साथ मैंने मात्र ₹100 में फ्राइड राइस, नूडल्स, पनीर मंचूरियन की सेवा चालू की है. जो अब छात्रों के साथ-साथ बहराइच के अन्य लोगों को भी काफी भा रहा है.

₹100 में कॉम्बो के अलावा रेस्टोरेंट में ले इन चीजों का भी स्वाद!रेस्टोरेंट जाएं तो एक बार ₹100 का कॉम्बो जरूर खाएं. खाकर आ जाएगा आनंद और अगर आपको नूडल्स, पनीर, मंचूरियन, फ्राइड राइस नहीं खाना है तो आप इस रेस्टोरेंट में अपनी मनमर्जी का आइटम भी खा सकते हैं. यहां पर आपको बेहतरीन कॉफी पिज़्ज़ा, पनीर की बहुत सारी डिशेज भी मिल जाती हैं और सबसे बड़ी बात यहां पर आप अपनी फैमिली के साथ भी बड़े आराम से आ सकते हैं. जिसके लिए अलग से यहां पर केबिन की व्यवस्था भी की गई है. रेस्टोरेंट को बिल्कुल यूनिक सा डेकोर किया गया है. यहां आने के बाद आपका घंटों तक यहां से जाने का मन नहीं करेगा.
Location :Bahraich,Bahraich,Uttar PradeshFirst Published :April 10, 2025, 08:55 ISThomelifestyleमात्र 100 रुपए में फ्राइड राइस- नूडल्स, पनीर मंचूरियन, कमाल का है स्वाद

Source link