यहां के किसानों को आगे बढ़ने की राह दिखा रही जैविक खेती, खेतों में हो रही बंपर पैदावार

admin

यहां के किसानों को आगे बढ़ने की राह दिखा रही जैविक खेती, खेतों में हो रही बंपर पैदावार

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे खेती की नई तकनीक भी किसानों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. इन दिनों जैविक खेती करना किसान पसंद कर रहे हैं. क्योंकि केमिकल युक्त खेती से जहां किसानों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा था, तो वहीं, इस जैविक खेती द्वारा सस्ती खाद और बेहतर उपज से अच्छी पैदावार कर रहे हैं.

कृषि वैज्ञानिक ने बतायाकृषि वैज्ञानिक डॉक्टर दीपक मेहंदीरत्ता ने बताया कि खेती में मुनाफा कमाने के लिए हमें पुरानी तकनीक को छोड़कर नई तकनीक को अपनाना होगा. पहले खेती करने के जो तरीके थे. वह अब काफी पीछे जा चुके हैं. अब हमें नई तकनीक के साथ आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देना है. जहां केंचुए द्वारा बनाई जा रही खाद से हम अच्छी उपज पैदा कर सकते हैं.

गोमूत्र का बना सकते हैं कीटनाशक दवाईकृषि वैज्ञानिक ने बताया कि गोमूत्र द्वारा हम कीटनाशक दवाई भी बना सकते हैं. जहां गोबर के खाद द्वारा अच्छी उपज ली जा सकती है. कीटनाशक दवाइयां की बात करें तो कीटनाशक दवाइयां हमारे स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचती हैं. क्योंकि कीटनाशक दवाई का प्रयोग करने का जो सही तरीका है, उसको हम अपनाते ही नहीं. बस अंदाजा लगा कर हम उसका छिड़काव कर देते है.

केमिकल युक्त खेती से स्वास्थ्य पर पड़ता है असरकृषि वैज्ञानिक ने बताया कि अधिक मात्रा में केमिकल का खेती में जाने से लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है. जहां तक हो सके हमें इन कीटनाशक दवाइयों से बचना चाहिए. आज सबसे अच्छी तकनीक ड्रोन द्वारा खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. ड्रोन द्वारा हम बेहतर तरीके से जैविक कीटनाशक का छिड़काव कर फसलों को कीट पतंगों से बचा सकते हैं.

ड्रोन के माध्यम से किसान कर रहे खेतीउन्होंने बताया कि किसानों के लिए बहुत अच्छी तकनीक शुरू की गई है. ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक दवाओं और खाद के छिड़काव से फसलों को कीट पतंग से बचाया जा सकता है. इसके अलावा किसानों को कम मेहनत के साथ ही अच्छी पैदावार भी मिलेगी. इस तरह की खेती के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ट्रेनिंग के बाद महिलाएं जगह-जगह जाकर किसानों को ड्रोन से खेती करने की योजना बता रही हैं. साथ ही लोगों से खेती करना सिखा रही हैं.
Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 12:17 IST

Source link