अमेठी. किसानों को समृद्धशाली और प्रगतिशील बनाने के लिए सरकार नए-नए कार्यक्रम आयोजित करती रहती है. इसी क्रम में अमेठी में कृषक गोष्ठी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. इसमें किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी नई-नई तकनीक समझाई जा रही हैं. किसान जागरूक हो सकें और उन्हें ज्यादा से ज्यादा जानकारियां मिलें, इसके लिए जनपद के प्रगतिशील किसानों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया.किसानों को जागरूक करने के लिए जनपद स्तरीय ये गोष्ठी नवोदय विद्यालय में आयोजित हो रही है. इसमें कृषि विभाग की तरफ से अलग-अलग स्टॉल लगाए गए. कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा से कई कृषि वैज्ञानिकों को बुलाया गया. जिन्होंने किसानों को खेती के दौरान समय-समय पर खाद और दवाओं का छिड़काव कैसे किया जाए, इस बारे में बताया. इस किसान गोष्ठी में कृषि यंत्रों को भी लगाया गया था. जिले के कई प्रगतिशील किसानों को कृषि यंत्र भी वितरित किए गए.ये किसान सम्मानितजनपद के कई ऐसे प्रगतिशील किसान हैं जिन्होंने खेती में ही लाखों रुपये की कमाई की है और दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा बने. ऐसे किसानों को सम्मानित किया गया. इनमें यश सिंह केले की खेती के लिए, गुलाब और फूलों की खेती के लिए संदीप मौर्य को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान सब्जियों की खेती और पशुपालन करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया गया.गांव-गांव जाएगी टोलीकृषि अधिकारी और उपकृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ऐसी गोष्ठियां किसानों के लिए काफी फायदेमंद हैं. जनपद स्तरीय किसान गोष्ठी पखवाड़ा कई दिनों तक चलेगा. इसके बाद गांव-गांव जाकर भी किसानों को जागरूक किया जाएगा.FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 23:28 IST