अनमोल कुमार/मुज़फ्फरनगर. जनपद मुजफ्फरनगर में एक महिला ऐसी भी है जिसके द्वारा बेबस लड़कियों एवं महिलाओं को सहारा दिया जा रहा है. इस महिला का नाम क्रांतिकारी शालू सैनी है. जिसके द्वारा साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट नाम का एक ट्रस्ट चलाया जा रहा है. जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नि:शुल्क सिलाई सेंटर एवं ब्यूटी पार्लर सेंटर चलाये जा रहे हैं. जिसमें लड़कियों एवं महिलाओं को संस्था नि:शुल्क अपने खर्चे से आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है.
अधिक जानकारी देते हुए शालू सैनी ने बताया कि हमारी संस्था की एक मुहीम है कि ‘आओ महिलाओं को आत्मनिर्भर के गुण सिखाये हम’ इसी के तहत हम पिछले कई वर्षों से गांव गांव जाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं और गांव-गांव में हम नि:शुल्क सिलाई, बुनाई सेंटर और ब्यूटी पार्लर का काम सीखने के लिए अपना एक केम्प लगवाते हैं. ताकि सभी महिलाएं यह सब काम सीख कर आत्मनिर्भर बन सके.
ठाकुर जी की ड्रेस बनवा कर देती है रोजगार
शालू सैनी का कहना है कि जो महिलाएं सिलाई करना सीख जाती है. उन महिलाओं को हम रोजगार भी देने का काम करते हैं. उन महिलाओं को हम लगातार ठाकुर जी की ड्रेस बनाने के लिए कहते हैं और उन्हें रोजगार प्राप्त कराते हैं. अभी तक हमारे द्वारा हजारों महिलाओं को ऐसे ही रोजगार दिया जा चुका है.
सिलाई सेंटर पर काम कर रही महिला ने क्या कुछ कहा
सिलाई सेंटर पर काम कर रही महिला गीता ने बताया कि पहले मेरे से सिलाई करना नहीं आता था तो मैं भी काफी परेशान थी लेकिन जब से हमारे गांव नरा में नि:शुल्क सिलाई सेंटर चलाया गया है. तब से यहां की लड़कियां एवं महिलाएं काफी खुश है. मेरे द्वारा भी इस नि:शुल्क सिलाई सेंटर में सिलाई करना सीखा गया है और आज मेरे द्वारा सिलाई सीख कर ठाकुर जी की ड्रेस बनाने का कार्य किया जा रहा है. जिससे मैं अच्छी खासी कमाई कर रही हूं.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 16:33 IST
Source link