‘यह मेरा मैदान है’, राहुल ने विराट के जख्मों पर छिड़का नमक! कोहली को तीर की तरह चुभ सकती है ये बात

admin

'यह मेरा मैदान है', राहुल ने विराट के जख्मों पर छिड़का नमक! कोहली को तीर की तरह चुभ सकती है ये बात



IPL 2025, RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुरुवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 13 गेंदें बाकी रहते 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए 53 गेंदों में 93 रनों की नाबाद पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स (DC) को अकेले दम पर जीत दिलाने के बाद केएल राहुल ने विराट कोहली के जख्मों पर नमक छिड़का है. केएल राहुल ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम उनका मैदान है और बेंगलुरु उनका शहर है.
राहुल ने विराट के जख्मों पर छिड़का नमक!
केएल राहुल ने मैच के बाद कहा,‘यह मेरा मैदान है , मेरा शहर है और मुझे इसके बारे में दूसरों से ज्यादा पता है. मैं अलग-अलग तरह के विकेटों पर ढलने की कोशिश करता हूं. मैं अभ्यास में प्रयोग करता हूं. कई बार आउट हो जाता हूं, लेकिन इससे मुझे पता चलता है कि कहां एक रन मिलेगा और कहां छह.’
विकेट पेचीदा था
दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से जीत दिलाने वाले केएल राहुल ने कहा कि विकेट पेचीदा था, लेकिन 20 ओवर विकेटकीपिंग करने से उन्हें बल्लेबाजी में मदद मिली. जीत के लिए 164 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने पांच विकेट 58 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने टीम को जीत तक पहुंचाया.
किस्मत ने साथ दिया
केएल राहुल ने मैच के बाद कहा,‘यह पेचीदा विकेट था, लेकिन 20 ओवर तक विकेट के पीछे रहने से मुझे इसे समझने में मदद मिली. मुझे पता था कि कौन से शॉट्स खेलने हैं और मैं अच्छी शुरूआत करना चाहता था. इस तरह के विकेट पर मुझे पता था कि कहां खेलना है. अगर बड़ा छक्का लगाना है तो कहां लगाना है. विकेटकीपिंग से मुझे पता चल रहा था कि बल्लेबाज कहां आउट हो रहे हैं और कहां छक्के लगा रहे हैं. किस्मत ने भी साथ दिया कि मेरा कैच छूटा.’



Source link