हाइलाइट्सबड़ौत नगरपालिका का चुनाव हिंदुस्तान और पाकिस्तान का चुनाव हैअमित राणा के ये विवादित बोल शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैंUP Nikay Chunav 2023: बागपत की बड़ौत नगर पालिका से पूर्व चेयरमैन अमित राणा ने युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया. पूर्व चेयरमैन अमित राणा ने मंच से विवादित बयान देते हुए कहा कि बड़ौत नगरपालिका का चुनाव हिंदुस्तान और पाकिस्तान का चुनाव है. समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 11 तारीख को आप तय करेंगे कि शिव चौक पर घंटा बजेगा या बड़ौत की फूंसवाली मस्जिद में अल्लाहु अकबर होगा.
दरअसल, नगर पालिका परिषद बड़ौत अध्यक्ष पद के बीजेपी प्रत्याशी सुधीर मान के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में वक्ताओं ने अपने भाषण में कई विवादित बातें बोल डाली. निवर्तमान चेयरमैन डॉ अमित राणा ने तो यहां तक कह डाला कि यह भारत-पाकिस्तान का चुनाव है. सर्राफा बाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में अमित राणा ने कहा कि ये पालिका का नहीं बल्कि भारत-पाकिस्तान का चुनाव है. इस चुनाव से आपको यह तय करना है कि आपकी दुकान के सामने मुर्गों की ठेलियां लगेंगी या सुशासन चाहिए. उन्होंने कहा कि 11 तारीख को आप लोग यह तय करेंगे कि शिव मंदिर में घन्टे बजेंगे या फूंस वाली मस्जिद में अल्लाहु अकबर होगा.
अमित राणा के ये विवादित बोल शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनके भाषण की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है. इससे पहले भी डॉ अमित राणा के बयान के वीडियो वायरल हुई थी, जिसमे वे बीजेपी को वोट देने वालों को देशभक्त और दूसरे दलों को वोट देने वालों को देशद्रोही की संज्ञा दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Baghpat news, UP Nagar Nikay ChunavFIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 08:06 IST
Source link