यह है मुरादाबाद की भोले नाथ कॉलोनी, जहां अब नाव से घर तक पहुंच रहे लोग

admin

यह है मुरादाबाद की भोले नाथ कॉलोनी, जहां अब नाव से घर तक पहुंच रहे लोग



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: पहाड़ों पर हुई बारिश से नदियां उफान पर हैं तो वहीं नगर निगम की लापरवाही के चलते भोलानाथ कॉलोनी टापू बन गई है. हर साल बरसात के दौरान इस कॉलोनी में रहने वाले परिवारों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है. कॉलोनी में कभी नाले का पानी भर जाता है तो कभी बारिश का पानी भर जाता है. प्रशासन हर बार कॉलोनी में कई कई पंप सेट लगाकर कई दिन तक भरा हुआ पानी बाहर निकालता है. कई बार तो कॉलोनी में नाव तक चलनी पड़ी हैं.महामारी फैलने की बनी हुई है आशंकाहर साल ये दावा किया जाता है कि अगली बार कॉलोनी में रहने वाले परिवारों को अगले साल तक इस समस्या से हमेशा के लिएं राहत मिल जायेगी. लेकिन बरसात खत्म होते ही सब भूल जातें हैं. अभी भी कॉलोनी में कईकई फीट पानी भरा हुआ है. दरअसल यहां नाली व सड़कों के पानी की निकासी नहीं होने के कारण पूरी कॉलोनी में पानी भर गया है. गंदगी के कारण कई प्रकार की बीमारियां, महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है. ऐसी परेशानियों के चलते यहां के लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं.इस मामले में मुरादाबाद के ज़िला अधिकारी शेलंद्रा कुमार सिंह ने बताया कि उक्त कॉलोनी डूब वाले क्षेत्र में बिना एप्रूव यानी अवेध रूप से बनी हुई है. फिर भी वहां पंप लगाकर जल निकासी की जा रही है. ज़िला अधिकारी ने बताया पूरे जुलाई माह में जितनी ओसत बारिश होती है. उतनी जुलाई के पहले ही सप्ताह में हो गई है इसी लिएं ये समस्या सामने आई है..FIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 22:46 IST



Source link