यह फल सेहत के लिए वरदान… इसकी खेती से मालामाल बना यह किसान, सालाना लाखों का मुनाफा

admin

यह फल सेहत के लिए वरदान... इसकी खेती से मालामाल बना यह किसान, सालाना लाखों का मुनाफा



विकाश कुमार/चित्रकूटः चित्रकूट के बीहड़ में भी अब खेती-किसानी की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है और पाठा क्षेत्र के किसान अब बागवानी करके अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं. आज हम ऐसे ही एक खेती के बारे में बता रहे हैं, जिसका पेड़ लगाने के बाद आप एक साल में लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं. इसकी खेती के लिए न ज्यादा जमीन की जरूरत पड़ती है और न ही अधिक लागत की, लेकिन मुनाफा इसमें अच्छा खासा हो जाता है. इसकी खेती देश के किसी भी इलाके में की जा सकती है और इसके लिए बाजार भी आसानी से उपलब्ध है.चित्रकूट के मानिकपुर पाठा क्षेत्र के निही गांव के रहने वाले किसान हेम नारायण तिवारी ने बताया कि वह आंवले की बागवानी कर रहे हैं. उन्होंने अपने खेत में आंवले के पेड़ लगाए हैं. इसके पेड़ को तैयार होने में लगभग 4 से 5 साल का समय लगता है, जिसके बाद ये फल देने लगते हैं. बताया कि उनका शुरू से मकसद रहा कि उनको खेती करनी है और धीरे-धीरे उन्होंने अपने खेत में आंवले के पेड़ लगवा दिए और उसकी खेती करना शुरू कर दिया. बताया कि आंवले की खेती देश में कहीं भी की जा सकती है. खास कर गांव में रहने वाले युवाओं के लिए रोजगार का यह एक बेहतरीन साधन है.साल में पांच लाख तक की कमाईआंवला की बागवानी कर रहे हेम नारायण तिवारी ने बताया कि उनको एक पौधा ₹100 का पड़ा था. 12 बीघा में 800 पेड़ लगा रखे हैं, जो 5 साल में तैयार होकर फल देने लगे. इस बागवानी में एक भी बार पानी नहीं दिया है. ये बरसात के ही पानी में तैयार हो जाते हैं और 5 साल बाद हम इसके फल तोड़कर बाजारों में बेच देते हैं, जिससे हमको 4 से 5 लाख रुपए साल में मिल जाता है. वहीं, एक बार आंवले के पौधे लगाकर लंबे समय तक उपज ले सकते हैं. वहीं, आंवले की खेती साथ इंटरक्रॉपिंग (अन्य फसल) भी की जा सकती है..FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 19:21 IST



Source link