यह ड्रोन तो बेहतरीन तरीके से बुझाता है आग, ऊपर से गिरते हैं गोले

admin

comscore_image

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में पिछले एक वर्ष में आगजनी की कई घटनाएं हुई हैं. कई बार झांसी की तंग गलियों में फायर विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में समय लग जाता है. इस वजह से आग भयावह रुप ले लेती है. अब झांसी में युवाओं ने एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है जो फायर विभाग से पहले पहुंचकर आग बुझाने में सक्षम है. यह ड्रोन आग को कंट्रोल करने में भी मदद करेगा.आग बुझाएगा ड्रोनझांसी स्थित बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीआईईटी) में बनाए गए ड्रोन क्लब में युवाओं और शिक्षकों ने मिलकर यह ड्रोन तैयार किया है. इस ड्रोन में एक खास बॉक्स लगाया गया है. इस बॉक्स के अंदर कार्बन डाइऑक्साइड के बॉल या गोले रखे जाते हैं. जिस जगह पर आग लगी होती है वहां यह बॉल गिरा दिया जाता है. इससे कुछ हद तक आग पर काबू पाया जा सकता है. विद्यार्थियों ने लगभग 40 हजार रुपए के खर्च से यह ड्रोन बनाया है. इस ड्रोन को पेटेंट करवाने की तैयारी भी चल रही है.टेस्टिंग रही सफलड्रोन क्लब के इंचार्ज डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए इस ड्रोन को बनाया गया है. इसे फायरफाइटिंग ड्रोन नाम दिया गया है. यह 5 किलोमीटर तक के रेडियस में कहीं भी जाकर आग बुझाने में सक्षम है. इससे फायर विभाग का काम काफी आसान हो जायेगा. इसके प्रोटोटाइप का टेस्ट सफल रहा है. अब इसके डिजाइन को किसी प्राइवेट कंपनी से डील करने के बाद बाजार में उतारने की तैयारी है.FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 21:08 IST

Source link