yellow eyes is symptoms of jaundice and these 4 diseases by doctor advice | आंखों का पीलापन इन 4 बीमारियों का होता है संकेत, न करें नजरअंदाज

admin

yellow eyes is symptoms of jaundice and these 4 diseases by doctor advice | आंखों का पीलापन इन 4 बीमारियों का होता है संकेत, न करें नजरअंदाज



आंखों के द्वारा कई बीमारियों के बारे में पता किया जा सकता है. पीली आंख एक नहीं कई बीमारियों का संकेत देती है. आंखों का सफेद वाला हिस्सा हल्का पीला होने लगे तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. पीली आंख जॉन्डिस समेत कई बीमारियों का लक्षण हो सकता है. आर्टेमिस अस्पताल के क्रिटिकल केयर के एमडी डॉक्टर कुलदीप सिंह से जानते हैं आंखों का पीलापन किन 4 बीमारियों का संकेत देती है. 
हेपेटाइटिस का संकेत आंखों का पीलापन हेपेटाइटिस होने का संकेत हो सकता है. हेपेटाइटिस बीमारी में आंखें पीली हो जाती है क्योंकि इस बीमारी की वजह से लिवर में सूजन हो जाती है. हेपेटाइटिस लिवर को नुकसान पहुंचाता है, जिस कारण यह बिलीरुबिन को फिल्टर नहीं कर पाता है. इस कारण, जॉन्डिस जैसी बीमारी हो सकती है. 
सिकल सेल एनीमियाआंखों का पीलापन सिकल सेल एनीमिया का कारण हो सकता है. सिकल सेल एनीमिया  में शरीर में स्टिकी ब्लड बनने लगता है जो कि लिवर वा स्पैलीन में टूटने लगता है. जिस वजह से बिलीरुबिन बनने लगता है. सिकल सेल एनीमिया में पीली आंख के अलावा उंगलियों में दर्द, सूजन की समस्या भी होती है. 
सिरोसिसपीली आंखें सिरोसिस का भी संकेत होता है. लिवर सेल्स डैमेज होने पर सिरोसिस बीमारी होती है. यह धीरे-धीरे होता है, इस बीमारी के दौरान लिवल का साइज कम होने लगता है, इसके अलावा लिवर की सॉफ्टनेस कम होने लगती है. सिरोसिस की बीमारी ज्यादा शराब का सेवन करने की वजह से होती है.  अगर लंबे समय से आपकी पीली आंखें हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. 
मलेरियापीली आंखें मलेरिया का भी लक्षण है. डॉक्टर के अनुसार मलेरिया होने पर भी आंखों का रंग पीला हो जाता है. आंखों का पीलापन कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link