IPL 2025, DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 9 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के साथ अपना बदला भी पूरा कर लिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना बदला पूरा करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) के जख्मों पर हथौड़ा मारने का काम किया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद अपने सेलिब्रेशन से केएल राहुल (KL Rahul) को खूब चिढ़ाया है.
विराट ने राहुल के जख्मों पर मारा हथौड़ा
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ रविवार को IPL मैच जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर खड़े केएल राहुल के पास पहुंचे. विराट कोहली ने इसके बाद केएल राहुल के सामने जमीन की तरफ इशारा करते हुए “माई होम” सेलिब्रेशन किया. विराट कोहली ने चुटकीले अंदाज में केएल राहुल को याद दिलाया कि दिल्ली का कोटला आखिर किसका मैदान है. विराट कोहली ने इसी के साथ ही केएल राहुल से अपना पुराना बदला भी पूरा कर लिया. विराट कोहली ने केएल राहुल को चिन्नास्वामी स्टेडियम वाली घटना की याद भी दिलाई.
(@kavinsuryasr) April 28, 2025
(@theNitinWalke) April 27, 2025
(@VikasYadav69014) April 28, 2025
(@mufaddal_vohra) April 27, 2025
विराट ने राहुल से कौन सा बदला लिया?
दरअसल, 10 अप्रैल को 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक IPL मैच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 13 गेंदें बाकी रहते 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए 53 गेंदों में 93 रनों की नाबाद पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स (DC) को अकेले दम पर जीत दिलाने के बाद केएल राहुल ने विराट कोहली के जख्मों पर नमक छिड़का और “माई होम” सेलिब्रेशन किया. केएल राहुल ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने सेलिब्रेशन से विराट कोहली को बताया था कि चिन्नास्वामी स्टेडियम उनका मैदान है और बेंगलुरु उनका शहर है. विराट कोहली ने रविवार (27 अप्रैल) को दिल्ली में जीत के बाद ये घटना केएल राहुल को मजाकिया अंदाज में याद दिलाई.
हंसने लगे केएल राहुल
विराट कोहली का सेलिब्रेशन देखकर केएल राहुल नाराज नहीं हुए बल्कि उन्होंने हंसना शुरू कर दिया. फिर क्या था… विराट कोहली भी केएल राहुल के साथ इस मस्त माहौल का हिस्सा बन गए. बता दें कि क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जीत दिलाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 162/8 का स्कोर बनाया. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाते हुए धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.