ये हुई न बात… 5 सरकारी नौकरी को मारी लात, शुरू की परंपरागत खेती, अब कमा रहा लाखों

admin

ये हुई न बात... 5 सरकारी नौकरी को मारी लात, शुरू की परंपरागत खेती, अब कमा रहा लाखों

सहारनपुर: युवा पढ़ाई लिखाई करने के बाद सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहे हैं. जबकि जमीन होने के बावजूद भी वह खेती करना पसंद नहीं कर रहे. लेकिन सहारनपुर के एक युवा ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने अपनी परंपरागत खेती को छोड़कर सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहे युवाओं के लिए मिसाल भी पेश की है. जी हां हम बात कर रहे है नागल क्षेत्र के गांव दगडौली के रहने वाले मयंक सिंह की. जिन्होंने पांच सरकारी नौकरी छोड़कर अपनी परंपरागत खेती को करना पसंद किया.

28 साल के मयंक ने अपने खेत में मटर, गोभी, टमाटर, स्ट्रॉबेरी सहित अनेकों चीजें लगाई है. मयंक सिंह बताते हैं कि वह शुरू से ही पढ़ाई में अच्छे थे उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बीएससी किया, तीन बार यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा पास भी की लेकिन कुछ बड़ा करने की इच्छा थी. उसके बाद उन्होंने यूपी पुलिस SI परीक्षा पास की लेकिन इंटरव्यू छोड़ दिया. साथ ही रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पद पर सिलेक्शन होने के बाद उसको भी छोड़ अपने गांव में पहुंचकर अपनी परंपरागत खेती को करना पसंद किया. मयंक का कहना है कि वह अपनी खेती से सरकारी नौकरी से अधिक कमा रहे हैं.

 खेती कर कमा रहे लाखोंमयंक सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह कुछ अलग प्रकार की खेती करना पसंद कर रहे हैं. पहले उन्होंने अपने खेत में गन्ने की खेती शुरू की थी. लेकिन धीरे-धीरे गन्ने की खेती को छोड़ सब्जी की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. जिसमें उन्होंने अपने खेत में बंद गोभी, फूलगोभी, ब्रोकली, मटर, टमाटर खेती शुरू की है.

बस उठाना है तो सिर्फ एक कदम…मयंक बताते हैं कि जो आज की जनरेशन है नौकरी की तैयारी के बाद भी उनको वह रिजल्ट्स नहीं मिल पा रहे हैं और वह हार कर घर बैठ जाते हैं. कई साल पेपर की तैयारी करते हैं उसके बाद उनको नौकरी नहीं मिल पाती है. अगर नौकरी मिल भी जाती है तो वह टाइमिंग में बंधकर डिप्रेशन में आकर अपनी लाइफ को गुजारते हैं. लेकिन अगर उनके पास खेती के लिए जमीन है तो वह जमीन से भी नौकरी से अच्छी इनकम कर सकते हैं. बस उठाना है तो सिर्फ एक कदम जो की जिंदगी भर आपको अपनी परंपरागत खेती से जोड़े रखेगा साथ ही इनकम भी अच्छी होगी और बिना टेंशन की आप कार्य करेंगे.
Tags: Agriculture, Local18FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 14:43 IST

Source link