ये हैं यूपी के धाकड़ बैडमिंटन खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम, विदेशी प्लेयरों की उड़ी नींद

admin

ये हैं यूपी के धाकड़ बैडमिंटन खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम, विदेशी प्लेयरों की उड़ी नींद



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की दो महिला धाकड़ खिलाड़ियों ने दूसरे देशों के खिलाड़ियों की नींदें उड़ा दी हैं. इनकी दमदार प्रैक्टिस और अब तक के सफर को देखते हुए दूसरे देशों से आए खिलाड़ी इनसे टकराने से घबरा रहे हैं. यही वजह है कि 28 नवंबर से लखनऊ शहर के बीबीडी स्पोर्ट्स अकादमी में शुरू हो रहे सैयद मोदी इंडिया अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में इनका मुकाबला दक्षिणी भारतीय टीम के साथ रखा गया है. इन दोनों खिलाड़ियों का नाम है समृद्धि और सोनाली जो सिर्फ 21 साल की हैं.दोनों ही उत्तर प्रदेश की ओर से खेलेंगी.

अब तक के सफर के बारे में बात की गई तो सोनाली सिंह ने बताया कि वह नोएडा की रहने वाली हैं. 2014 से बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रही हैं. राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कई मेडल जीते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए मेडल लाना ही उनका एकमात्र सपना है और उनकी सबसे पसंदीदा बैडमिंटन खिलाड़ी है अश्विनी पोनप्पा जिसको देखकर इन्होंने काफी कुछ सीखा है और फिलहाल 28 नवंबर से होने जा रही  चैंपियनशिप के लिए खुद को पूरी तरह से इन्होंने तैयार कर लिया है. उनकी जोड़ीदार समृद्धि ने बताया कि देश में डबल्स वूमेन में समृद्धि और सोनाली  का नाम टॉप 20 में शामिल है. दोनों एक साथ ही डबल प्लेयर के तौर पर सामने वाली टीम से टकराती हैं.

भारत के लिए मेडल जीतना ही सपना

समृद्धि और सोनाली ने बताया कि उनका सपना है कि भारत के लिए मेडल जीते. सोनाली ने कहा कि एक खिलाड़ी को हमेशा आगे की सोचते रहना चाहिए. कभी भी संतुष्ट नहीं होना चाहिए. वहीं समृद्धि ने कहा कि सब कुछ मेहनत पर ही निर्भर करता है. आप जितनी मेहनत करेंगे उतनी सफलता हासिल होगी. उन्होंने बताया कि रोजाना तीन से चार घंटे की प्रैक्टिस बैडमिंटन की होती है.

परिवार का है पूरा सहयोग

समृद्धि और सोनाली ने बताया कि माता-पिता का पूरा सहयोग है और पूरा परिवार मिलकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है. 28 नवंबर से शुरू होने जा रही इस चैंपियनशिप में 18 देश से 250 खिलाड़ी आए हुए हैं, यह अब तक की सबसे बड़ी बैडमिंटन प्रतियोगिता है. इसीलिए इसमें जीतना बेहद जरूरी है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 17:46 IST



Source link