ये है पपीता की बेस्ट वैरायटी, कम लागत में होगी छप्परफाड़ कमाई

admin

ये है पपीता की बेस्ट वैरायटी, कम लागत में होगी छप्परफाड़ कमाई

नर्सरी संचालक दविंदर पाल सिंह ने बताया कि पपीता की खेती में पौधे का सही चयन और प्रबंधन बेहद जरूरी है. तभी बेहतर उत्पादन हासिल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. पपीता की बेस्ट वैरायटी रेड लेडी 786 है. एक पौधे की कीमत 30 रूपए है और एक एकड़ खेत में 600 से 700 पौधे की जरूरत पड़ती है. एक पेड़ में डेढ़ क्विंटल तक फल आता है.

Source link