बहराइच: लोहबान का नाम तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या कभी कौड़िया लोहबान के बारे में आपने सुना है. बड़ा ही खुशबूदार और नजर, बला से सुरक्षा करने वाला माना जाता है. इसे बहराइच जिले के रहने वाले सगीर अहमद नेपाल से लाकर बहराइच में बेचते हैं. उनका मानना है कि इस लोहबान को सुलगा देने से नकारात्मक शक्ति दूर भाग जाती है. इस लोहबान को सगीर अहमद दरगाह शरीफ में बेचने का काम करते हैं. सगीर गाजी लोहबान वाले के नाम से मशहूर हैं. कीमत की बात करें तो ₹1200 प्रति किलोग्राम इसकी कीमत होती है.कहां से और कैसे बनता है कौड़िया लोहबानबहराइच जिले में लोहबान का काम करने वाले सगीर अहमद ने बताया कि कौड़िया लोहबान बहुत ही खास लोहबान होता है. इसे नेपाल से मंगाया जाता है. नेपाल में खास किस्म के एक पेड़ से पाया जाता है. उस पेड़ से निकलने वाले गोंद से यह लोहबान तैयार होता है. लोहबान के साथ-साथ इस पेड़ से निकलने वाले गोंद से कई तरह के इत्र, अगरबत्ती भी बनाकर तैयार किए जाते हैं. इस गोंद का लोहबान, अगरबत्ती और इत्र बड़ा ही सुगंधित होता है. इसकी खुशबू लंबे समय तक टिकती है.दूर-दूर तक लोगों को सुगंधित करता है सगीर का लोहबानबहराइच जिले के मोहल्ला सलारगंज में रहने वाले सगीर अहमद पिछले 30-35 सालों से लोहबान का काम करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके यहां लोहबान का काम दादा-परदादा के जमाने से होता आ रहा है. बहराइच समेत लखनऊ और कानपुर में भी इन्होंने लोहबान की दुकान कर रखी है. उनके पास एक दो नहीं बल्कि 25 किस्म के लोहबान रहते हैं. अगर आप भी लोहबान खरीदना चाहते हैं तो आपको यह इमली के कोयले पर सुलगा कर उसकी खुशबू भी महसूस कराते हैं. अगर इनके दाम की बात करें तो यह 100-200 प्रति किलोग्राम से लगाकर हजारों रुपए प्रति किलोग्राम तक की कीमत में बिकते हैं.FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 20:11 IST