उत्तर प्रदेश के फुल्लनपुर गांव की कहानी किसी सपने से कम नहीं. इस छोटे से गांव ने फूलों की खेती और व्यापार के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है. सुबह-सुबह मंडी की महकती खुशबू और हरियाली यहां के हर कोने को ताजगी से भर देती है. गुलाब, चांदनी और गुलदाउदी जैसे फूल न सिर्फ यहां के बाजारों की रौनक बढ़ाते हैं, बल्कि दूर-दूर तक इसकी महक फैलाते हैं.