ये भारतीय रचने वाला है इतिहास, सिर्फ एक बार हुआ है ऐसा करिश्मा| Hindi News

admin

ये भारतीय रचने वाला है इतिहास, सिर्फ एक बार हुआ है ऐसा करिश्मा| Hindi News



IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते नजर आ रहे हैं. पुराने दिग्गजों ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की. अब इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी शामिल हो सकता है. हम बात कर रहे हैं भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जो विकेटों की डबल सेंचुरी की दहलीज पर खड़े हुए हैं. उन्होंने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्हें आईपीएल 2025 के ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने मोटी रकम के साथ अपने खेमें में जोड़ा था. 
बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले हैं भुवी
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार दूसरे स्थान पर हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन ने आरसीबी की टीम ने भुवी पर दांव खेला था. उन्हें 10.75 करोड़ रुपये की रकम देकर शामिल किया गया था. अभी तक स्टार गेंदबाज उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. उन्होंने 9 मैच में 12 विकेट झटके, पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 3 बहुमूल्य विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी. 
डबल सेंचुरी से 7 विकेट दूर
भुवनेश्वर कुमार ने अपने 14 साल के आईपीएल करियर में अभी तक 193 विकेट झटक दिए हैं. अब भुवनेश्वर आईपीएल में 200 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं. इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए अभी उन्हें 7 विकेट और झटकने होंगे. इससे पहले ये कारनामा भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने किया है जो इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें… करोड़ों की घड़ी और गाड़ियां ही नहीं… ये भारतीय प्लेयर कपड़ों पर उड़ा देता है लाखों, दिग्गज का खुलासा
नंबर-1 पर चहल
युजवेंद्र चहल भी लगातार अपने विकेटों में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 169 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 214 विकेट दर्ज हैं. सालों से चहल नंबर-1 पर हैं, अब देखना दिलचस्प होगा कि भुवनेश्वर उनके इस रिकॉर्ड पर कभी राज करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. 



Source link