‘ये बड़ा पक्षपात है’, नागपुर टेस्ट में इस खिलाड़ी को नहीं खिलाने पर भड़के फैंस, रोहित-मैनेजमेंट पर निकाला गुस्सा| Hindi News

admin

Share



India vs Australia, 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के इस अहम मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक टैलेंटेड और खतरनाक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका ही नहीं दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देने की वजह से क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं. 
नागपुर टेस्ट में इस खिलाड़ी को नहीं खिलाने पर भड़के फैंस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया. कुलदीप यादव को नजरअंदाज करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को मौका दिया है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर तूफान खड़ा कर दिया है. 
टीम इंडिया में नाइंसाफी का शिकार
बता दें कि कुलदीप यादव हमेशा से ही टीम इंडिया में नाइंसाफी का शिकार होते रहे हैं. ये ही सबसे बड़ा कारण है कि कुलदीप यादव साल 2017 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने के बाद से ही टीम इंडिया के लिए अपने साढ़े पांच साल के टेस्ट करियर में सिर्फ 8 मैच ही खेल पाए हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली के समय में भी कुलदीप यादव को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में न के बराबर मौका मिलता था. कुलदीप यादव का वही हाल रोहित शर्मा की कप्तानी में भी हुआ.
 
— Abhi (@Abhishek_Negi7) February 9, 2023

 
— Hitesh Sharma (@hitesh6593) February 9, 2023

 
— maulik vyas (@vyas343) February 9, 2023

 
— Brajeshjhawar (@Brajeshjhawar1) February 9, 2023

 
— Lord Voldemort (@LordVol96550236) February 9, 2023

 
—  (@5nding_Peace) February 9, 2023
टीम इंडिया में हो रही नाइंसाफी 
कुलदीप यादव ने अपने पिछले टेस्ट मैच में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 188 रनों से जीत दिलाई थी. कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए अपने पिछले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 8 विकेट लिए थे और 40 रन भी बनाए थे. कुलदीप यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया था. कुलदीप यादव ने चटगांव टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे.  
नहीं मिल रहा कोई मौका 
कुलदीप यादव ने अपने अभी तक के क्रिकेट करियर में ज्यादातर समय बेंच पर बैठकर और पानी पिलाकर काटा है. बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद कुलदीप यादव को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link