ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. भारत को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया में ऐसे 3 खिलाड़ी हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैच पलटने का दम रखते हैं और वह भारत को ट्रॉफी तक पहुंचा सकते हैं. इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है. 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत चैंपियंस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता रहा था. 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. आइए नजर डालते हैं, ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर जो टीम इंडिया को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी जिता सकते हैं.
1. हार्दिक पांड्या
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार्दिक पांड्या भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही महारथी हैं. हार्दिक पांड्या अपने बल्ले के साथ बड़ी भूमिका निभाते है. जब-जब भारत को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उसके पास हार्दिक पांड्या है. वह गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं. हार्दिक पांड्या हर मुश्किल हालात में भारत के लिए विकेट निकालने में भी माहिर हैं. हार्दिक पांड्या ने 89 वनडे मैचों में भारत के लिए 1805 रन बनाने के अलावा 87 विकेट भी झटके हैं.
2. अर्शदीप सिंह
खतरनाक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हर तरह से हिट हैं और वह अपनी कहर मचाती गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिता सकते हैं. अर्शदीप सिंह शुरुआती और आखिरी के ओवरों के बहुत घातक तेज गेंदबाज हैं. अर्शदीप सिंह खतरनाक यॉर्कर मारने में भी माहिर हैं. अपनी इसी ताकत की वजह से अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होंगे. अर्शदीप सिंह भारत के लिए 9 वनडे मैचों में 23.0 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 14 विकेट हासिल कर चुके हैं. अर्शदीप सिंह वनडे क्रिकेट में 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं.
3. रवींद्र जडेजा
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत की दुश्मन टीमों को रवींद्र जडेजा से बहुत संभलकर रहना होगा. रवींद्र जडेजा ICC चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अभी तक 16 विकेट हासिल कर चुके हैं. रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 199 वनडे मैचों में 226 विकेट झटके हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने वनडे में कुल 2779 रन भी बनाए हैं. रवींद्र जडेजा के नाम वनडे इंटरनेशनल में 13 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. रवींद्र जडेजा इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल में गेंदबाजी करते हुए 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में 33 रन देकर 5 विकेट रवींद्र जडेजा का बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस रहा है. रवींद्र जडेजा अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से मैच का रुख पलटने वाले खिलाड़ी हैं.