यात्रियों के लिए खुशखबरी! यूपी रोडवेज बसों में किराया हुआ कम, अगले साल फरवरी तक मिलेगी राहत

admin

News18 हिंदी - Hindi News



मुरादाबाद: रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यूपी परिवहन निगम ने एसी बसों में यात्रा करने वालों को सस्ते किराए का तोहफा दिया है. एसी बस का किराया घटाया गया है. मुरादाबाद से कौशांबी तक अब एसी बस में 32 रुपये की बचत होगी. रोडवेज ने 19 पैसे प्रति किलोमीटर किराया कम किया है. यूपी में 16 दिसंबर से अगले साल 28 फरवरी तक एसी बसों में कम किराया लगेगा.

योगी सरकार ने रोडवेज बस में सफर करने वाले यत्रियों को किराए में राहत दी है. शीत काल में सरकार ने बसों में किराए में कमी की पहल की है. ऐसा पहली बार हुआ कि एसी बसों में किराया अब घटाया है. यूपीएसआरटीसी ने एसी बसों की विभिन्न श्रेणी में किराए का अलग अलग निर्धारण किया है. मुरादाबाद में टू बाई टू की एसी बसें संचालित है. मुरादाबाद रोडवेज मुरादाबाद से कौशांबी बसें संचालित करता है. इनमें एक बस आगरा के लिए संचालित है.

इस दिन से लगेगा नया किरायासरकार का मानना है कि सर्दी के मौसम में एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों की तादाद कम हो जाती है. इससे निगम को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है.घाटे की भरपाई को पूरा करने के लिए रोडवेज ने किराए में कमी का फैसला लिया है. 16 दिसंबर,23 से 28 फरवरी,24 तक एसी बस में सफर करने वाले यात्रियों को कम किराया अदा करना पड़ेगा. मुरादाबाद से कौशांबी तक दस बसें टू बाई टू श्रेणी की बसें संचालित है. क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज आलम का कहना है कि आने वाले दिनों में 1.74 रुपये प्रति किमी के हिसाब से नया किराया लगेगा.
.Tags: Local18, UP news, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 08:08 IST



Source link