यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! अमावस्या को लेकर रेलवे ने चलाई 2 स्पेशल ट्रेनें, आसानी से चित्रकूट पहुंच सकेंगे श्रद्धालु

admin

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! अमावस्या को लेकर रेलवे ने चलाई 2 स्पेशल ट्रेनें, आसानी से चित्रकूट पहुंच सकेंगे श्रद्धालु

विकाश कुमार/ चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट प्रभु श्री राम की तपोस्थली रही है. यहां हर रोज हजारों श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में रविवार को सावन मास की अमावस्या को लाखों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट के रामघाट के तट पर पहुंचे. यहां श्रद्धालुओं को आने-जाने में सहूलियत देने के लिए रेल प्रशासन ने भी खास इंतजाम किया था. झांसी से चित्रकूट के बीच 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया और इसके साथ ही एक मेमू  ट्रेन का भी संचालन किया गया.

5 अगस्त तक चलेंगी ये ट्रेनेंबता दें कि रेल प्रशासन द्वारा यह ट्रेन आज 3 अगस्त से 5 अगस्त तक चलाई जाएंगी. जिसमे यात्री अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा करके धर्म नगरी चित्रकूट पहुंच सकते हैं. यहां पहुंचने के बाद श्रद्धालु रामघाट में स्नान करने के बाद मतगजेंद्र नाथ महाराज का जलाभिषेक कर कामतानाथ की परिक्रमा के साथ-साथ उनका दर्शन भी करते हैं.

जानें स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबलमेला स्पेशल पहली ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से चित्रकूट धाम कर्वी के बीच संचालित की जाएगी, जो कि वीरांगना लक्ष्मीबाई से लक्ष्मीबाई झांसी से 10:10 मिनट पर चलेगी. ओरछा 10:26, बरूआसागर से 10:37, निवाडी से 10:48, मगरपुर से 10:56, टेहरका से 11.04, रानीपुर रोड से 11:15, मऊरानीपुर से 11:27, रोरा से 11:38, हरपालपुर से 11:52, घुटई से 12:03, बेलाताल से 12:16, कुलपहाड से 12:36, चरखारी रोड से 12:47, महोबा से 01:32, वरीपुरा से 01:43, कबरई से 02:01, मटौंध से 02:16, खैराडा से 02.36, बांदा से 03:30, डिंगवही से 03:46, खुरहण्ड से 04:01. अतर्रा से 04:17, बदौसा से 04:31, भरतकूप 04:46 बजे, शिवरामपुर 05:01 बजे तथा यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 05:45 में पहुंच जाएगी.मेला स्पेशल ट्रेन के वापसी का समयमेला स्पेशल ट्रेन के वापसी की बात की जाए तो यह चित्रकूट धाम कर्वी से शाम 7:25 बजे चलेगी. जो शिवरामपुर से 7:34, भरतकूप से 7:42, बदौसा से 07:53, अतर्रा से 08:03, खुरहण्ड से 08:14, डिंगवही से 08.23, बांदा से 08:55, खैराडा से 08:09, मटौंध से 09:19, कबरई से 09:30, वरीपुरा से 09:40, महोबा से 09:52, चरखारी रोड से 10:02, कुलपहाड से 10:12, बेलाताल से 10:21, घुटई से 10:32, हरपालपुर से 10:43, रोरा से 10:55, मऊरानीपुर से 11:06, रानीपुर रोड से 11:16, टेहरका से 11:26, मगरप 11:41, निवाडी से 11:48, बरुआसागर से 11:5, ओरछा से 12:08 और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी यह ट्रेन रात्रि में 01:00 बजे पहुंचेगी.

जानें दूसरी मेला स्पेशल ट्रेन के बारे मेंदूसरी स्पेशल ट्रेन की बात की जाए तो यह ट्रेन भी वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से चित्रकूट के मध्य 3 अगस्त से 5 अगस्त तक चलेगी.यह झांसी से 08:10 मिनट में चलेगी. ओरछा से 08:26, बरुआसागर से 08:37, निवाडी से 08.48, मगरपुर से 08:56, टेहरका से 09:04, रानीपुर रोड से 09:15, मऊरानीपुर से 09:27, रोरा से 09:38, हरपालपुर से 09:52, घुटई से 10:03, बेलाताल से 10:51, कुलपहाड से 11:01, चरखारी रोड से 11:12, महोबा से 11:42, वरीपुरा से 11:53, कबरई से 12:13, मटौंध से 12:25, खैराडा से 12:36, बांदा से 01:05, डिंगवही से 01:20, खुरहण्ड से 01:40, अतर्रा से 01:53, बदौसा से 02:03, भरतकूप 02:15, शिवरामपुर 02:41 और चित्रकूट धाम कर्वी 3:05 में यह पहुंच जायेगी.

अगर इसके वापसी की बात की जाए तो यह ट्रेन शाम 4: 40 बजे चित्रकूट धाम कर्वी से चलेगी और और बांदा 6:50 महोबा 7:47 होते हुए यह मेला स्पेशल ट्रेन रात 11:10 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंच जाएगी.
Tags: Chitrakoot News, Local18, Sawan Month, Sawan somvarFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 12:43 IST

Source link