शानू कुमार/बरेली. बरेली में शहर की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहनों की अब खैर नहीं है, चूंकि इन पर कड़ी घेराबंदी शुरू कर दी गई है. करीब 25 दिन से ज्यादा ट्रायल करने के बाद गुरुवार को शहर में 584 कैमरों के जरिए तीन सवारी, बिना हेलमेट और नो पार्किंग करने वालों के खिलाफ ई चालान की कार्रवाई शुरू हो गई है.
शासन के निर्देश के बाद लगातार जिले में सख्ती की जा रही है, इसी के तहत अब शहर के विभिन्न चौराहों, सड़कों, गलियों, बाजारों और नो पार्किंग जैसे करीब 296 पॉइंट पर 584 कैमरों के जरिए ई चालान शुरू किए गए हैं. इन कैमरों के जरिए नो पार्किंग में खड़े वाहन, तीन सवारी, और बिना हेलमेट वालों पर कार्रवाई की जा रही है. करीब 25 दिन बाद यह व्यवस्था लागू हुई है. जिसमें नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स और यातयात अधीक्षक राममोहन सिंह द्वारा मीटिंग करके पूरी कार्रवाई की तैयारी की गई.
सड़क हादसों और जाम पर लगेगी रोक
ई चालान कार्रवाई से हादसों जैसे हेलमेट ना लगाने से गम्भीर हादसों और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों पर रोक लगेगी. इसके अलावा नो पार्किंग में वाहन खड़े करने से जाम में भी निजात मिलेगा.
.Tags: Bareilly news, Latest hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 16, 2023, 10:27 IST
Source link