Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली युवा सितारों में से एक यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 के बीच एक बड़ा फैसला ले लिया है. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट टीम से हटने का फैसला किया है. वह अंडर-19 के दिनों से मुंबई की ओर से खेल रहे हैं. अब वह अगले सीजन से गोवा के लिए खेलना चाहते हैं. उनके इस फैसले ने भारतीय क्रिकेट में खलबली मच गई है.
यशस्वी ने एनओसी के लिए लिखा ईमेल
बताया जा रहा है कि यशस्वी ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को एक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए ईमेल लिखा है ताकि वह अपनी क्रिकेट राज्य टीम बदल सकें. अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड हाल के दिनों में मुंबई के कुछ अन्य क्रिकेटर हैं जिन्होंने गोवा के लिए अपनी टीम बदली है. यशस्वी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से लौटने के बाद 2024-25 रणजी ट्रॉफी अभियान में मुंबई के लिए खेला था.
यशस्वी ने बताया कारण
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के सितारों के लिए घरेलू लाल-गेंद क्रिकेट में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है. इस कारण यशस्वी, रोहित शर्मा, विराट कोहली आदि जैसे खिलाड़ियों को अपनी-अपनी राज्य टीमों में लौटना पड़ा. अगर यशस्वी को एनओसी मिल जाता है तो वह अगले सीजन में घरेलू क्रिकेट में गोवा की जर्सी में नजर आएंगे. एमसीए के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ”उन्होंने हमसे एनओसी मांगी है और गोवा जाने का कारण व्यक्तिगत बताया है.”
ये भी पढ़ें: BCCI Central Contract: श्रेयस अय्यर-ईशान किशन की खुलेगी किस्मत? विराट-रोहित को नहीं होगा नुकसान
मिल सकती है गोवा की कप्तानी
गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शंबा देसाई ने पीटीआई को बताया, ”वह हमारे लिए खेलना चाहते हैं और हम उनका स्वागत करते हैं. वह अगले सत्र से हमारे लिए खेलेंगे.” जब यशस्वी नेशनल ड्यूटी पर नहीं होंगे तो वह गोवा की कप्तानी भी कर सकते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या यशस्वी राज्य के लिए कप्तानी के उम्मीदवार हो सकते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “हां, ऐसा हो सकता है. वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं इसलिए वह कप्तान बन सकते हैं और हम उन्हें नियुक्त करने की दिशा में काम करेंगे.”
ये भी पढ़ें: सातवें आसमान पर श्रेयस अय्यर..पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी जीत, ऋषभ पंत की टीम ने टेके घुटने
आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन
यशस्वी के लिए जारी आईपीएल 2025 अभियान राजस्थान रॉयल्स के लिए मुश्किल भरा रहा है. सलामी बल्लेबाज ने तीन मैचों में सिर्फ 34 रन बनाए हैं और फ्रैंचाइजी को अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. तीन मैचों में राजस्थान के सबसे विस्फोटक और होनहार बल्लेबाज ने सिर्फ 11.33 की औसत और 106.25 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 29 रहा है. अब तक उन्होंने 1, 29 और 4 के स्कोर बनाए हैं.