yash dhull hit century on debut ranji trophy against Tamil Nadu vs delhi batting like virat kohli team india |टीम इंडिया में आने को बेकरार 19 साल का प्लेयर, Virat Kohli की तरह बल्ले से मचाता है तबाही

admin

Share



नई दिल्ली: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बल्ले के दम पर सारी दुनिया में अपना नाम कमाया है. उनकी खतरनाक बैटिंग देखकर बड़े से बड़े गेंदबाज दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं. विराट कोहली ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनके पास बहुत विकेट पर टिकने की गजब काबिलयत है. अब उनकी तरह ही बल्लेबाजी करने वाला एक स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया में आने को बेकरार है. जो बल्ले से उनकी तरह ही तबाही मचाता है.
टीम इंडिया में आने को बेकरार ये खिलाड़ी 
भारतीय टीम (Indian Team) को अपने दम पर अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब  दिलाने वाले यश धुल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. यश धुल ने सीनियर क्रिकेट में डेब्यू करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप एच मैच के पहले दिन शतक जमाया, जिसकी मदद से दिल्ली ने सात विकेट पर 291 रन जोड़े. अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में पारी की शुरूआत करते हुए धुल ने 150 गेंद में 18 चौकों की मदद से 113 रन बनाए. यश धुल ने शतक लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि आने वाले समय वो कितने बड़े सुपरस्टार बनने वाले हैं. 
भारत को जिताया वर्ल्ड कप 
भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले यश धुल पांचवें कप्तान बने थे. उनसे पहले मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उनमुक्त चंद (2012), पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. इससे पहले एशिया कप में भी यश धुल ने शानदार खेल का नजारा पेश किया था. उनकी बैटिंग के सभी दीवाने हैं. यश धुल बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह गेंद को बहुत ही अच्छे से हिट करते हैं. 
शानदार फॉर्म में हैं यश धुल   
अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद शोहरत , दौलत, तवज्जो मिलने से कोई भी युवा चकाचौंध में खो सकता है लेकिन यश धुल (Yash Dhull) को बखूबी पता है कि एलीट क्रिकेट खेलने के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी और उनका खेल पर से उसका ध्यान नहीं हटा है. यश धुल ने अपनी मेहनत के दम पर अपना नाम बनाया है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाही कर सके. उनके बल्ले की गूंज सारी दुनिया ने सुनी है. अब वह टीम इंडिया में आकर इंटरनेशनल क्रिकेट में छाने को बेकरार हैं. 
 



Source link