WTC Points Table India out of World Test Championship final Australia will Play Against South Africa for Title | WTC Points Table: भारत पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचा, इन दो टीमों के बीच होगी खिताबी टक्कर

admin

WTC Points Table India out of World Test Championship final Australia will Play Against South Africa for Title | WTC Points Table: भारत पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचा, इन दो टीमों के बीच होगी खिताबी टक्कर



WTC Points Table: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. यह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी जीत है क्योंकि उसने 10 साल बाद भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीती है. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने 2014-15 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. भारत ने इस दौरान दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर हराया था.
दूसरी बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया
पर्थ में पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में भारत को करारी हार दी. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, भारत पहली बार फाइनल में नहीं खेल पाएगा. भारत पिछले दो फाइनल में पहुंचा था, लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था.
ये भी पढ़ें: बुमराह के बिना टेक दिए घुटने, टेस्ट सीरीज हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीता
साउथ अफ्रीका से होगा मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. इंग्लैंड के लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. कंगारू टीम इस ट्रॉफी को डिफेंड करने के लिए उतरेगी. उसे अभी श्रीलंका में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन उस सीरीज के नतीजे का अब फाइनल पर कोई असर नहीं होगा.
तीसरे स्थान पर भारत
भारत 50.00 पीसीटी (अंक प्रतिशत) के साथ तीसरे स्थान पर रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 63.73 पीसीटी के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. दक्षिण अफ्रीका ने 66.67 पीसीटी के साथ पहले ही फाइनल के लिए अपना स्थान बुक कर लिया है.

ये भी पढ़ें: 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने किया बेड़ागर्क, ये रहे सीरीज हार के 4 बड़े कारण
मैच में क्या हुआ?
पहली पारी में भारत ने 185 और दूसरी पारी में 157 रन बनाए थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 181 रन बनाए थे. भारत को 4 रनों की बढ़त मिली थी. इस तरह उसकी लीड 161 रनों की हुई थी और कंगारू टीम को 162 रन का टारगेट मिला था. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर मैच को जीत लिया.



Source link