wtc points table after bangladesh beat pakistan in rawalpindi test know indian team ranking | WTC Points Table : पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद WTC अंकतालिका में उथल-पुथल, क्या भारत को भी हुआ नुकसान?

admin

wtc points table after bangladesh beat pakistan in rawalpindi test know indian team ranking | WTC Points Table : पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद WTC अंकतालिका में उथल-पुथल, क्या भारत को भी हुआ नुकसान?



WTC Points Table 2025 : बांग्लादेश ने रावलपिंडी टेस्ट मैच में इतिहास रचते हुए इस फॉर्मेट में पाकिस्तान को पहली बार मात दी. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 10 विकेट से पाक टीम को करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल की. बांग्लादेश की इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की पॉइंट्स टेबल में हलचल मची है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन का फाइनल मुकाबला 2025 में इंग्लैंड में होना है. टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमें खिताबी मैच खेलेंगी. आइए जानते हैं बांग्लादेश की जीत से किसे फायदा और किसे नुकसान हुआ है.
पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका
बांग्लादेश को पाकिस्तान पर 10 विकेट से जीत से बंपर फायदा हुआ है. टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है. बांग्लादेश ने इस एडिशन में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 2 जीत दर्ज की हैं और 3 मैचों में हार मिली है. बांग्लादेश की टीम 40 PCT के साथ इस स्थान पर है. वहीं, पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है. 9 टीमों की अंकतालिका में पाकिस्तान आठवें स्थान पर पहुंच गया है. पाकिस्तान ने अब तक इस WTC एडिशन में 6 मैच खेले हैं, जिसमें 2 जीत 4 हार शामिल हैं. उसके 30.56 PTC हैं.
पहले नंबर पर टीम इंडिया
बांग्लादेश की पकिस्तान पर जीत से भारत को कुछ फर्क नहीं पड़ा है. टीम इंडिया 68.52 PCT के साथ अंकतालिका में टॉप पर कायम है. भारत ने 9 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 6 जीत और 2 हार शामिल हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया के 62.50 PCT हैं. इस टीम ने 2025 WTC एडिशन में 12 मैच अब तक खेल लिए हैं, जिसमें 8 जीत और 3 हार शामिल हैं. तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें 3 जीत और 3 हार शामिल हैं. न्यूजीलैंड के 50 PCT हैं.

बाकी टीमों का ऐसा है हाल
चौथे स्थान पर इंग्लैंड – 41.07 PCT  (14 मैच – 7 जीत, 6 हार)पांचवें स्थान पर श्रीलंका – 40.00 PCT (5 मैच – 2 जीत, 3 हार)सातवें स्थान पर साउथ अफ्रीका – 38.89 PTC (6 मैच – 2 जीत, 3 हार)नौवें स्थान पर वेस्टइंडीज – 18.52 PTC (9 मैच – 1 जीत, 6 हार)



Source link