ICC World Test Championship Qualification Equation: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले को अपने नाम किया था. अब दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा. यह पिंक बॉल से डे नाइट टेस्ट होगा. रोहित शर्मा की टीम के सामने यह एक बड़ी चुनौती है. पिछली बार जब टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में उतरी थी तो 36 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस पर भारत बिना गलती किए मैच को जीतना चाहेगा और टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की राह को आसान बनाना चाहेगा. खिताबी मुकाबला अगले साल 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
भारत और साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिए झटके
पर्थ में जीत के बाद भारतीय टीम पहले स्थान पर पहुंच गई. उसने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे स्थान पर धकेल दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करके कंगारू टीम को एक स्थान और नीचे खिसका दिया. अफ्रीकी टीम अब दूसरे स्थान और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है. हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका के अंतिम रूप लेने में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन स्थिति काफी तनावपूर्ण लग रही है.
फाइनल की रेस में ये टीमें
भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका सभी शीर्ष दो स्थानों की दौड़ में हैं. इसमें से न्यूजीलैंड की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी है. कोई चमत्कार होने पर ही वह फाइनल में पहुंच पाएगा. इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, बांग्लादेश इस रेस से बाहर हो चुका है. इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें दूसरे देशों के समीकरण को खराब कर सकती हैं. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में हराकर उसके समीकरण को बिगाड़ दिया. दूसरी ओर, पाकिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से है और वह एक भी मैच जीत लेता है तो अफ्रीकी टीम मुश्किल में आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: ‘वहीं उन्हें मारके आओ…’, चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर शोएब अख्तर के बिगड़े बोल, टीवी चैनल पर खोया आपा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत के समीकरण:
समीकरण 1: भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 5-0, 4-1, 4-0 या 3-0 के अंतर से हराता है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा. उसे किसी अन्य टीम पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
Exciting changes in the standings as the race to the #WTC25 Final heats up
More https://t.co/5lIuiKChEe pic.twitter.com/cyWgptbq5I
— ICC (@ICC) December 1, 2024
समीकरण 2: यदि भारत 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से जीत हासिल करता है, तो वह क्वालीफाई कर सकता है. इस स्थिति में उसे इस बात की दुआ करनी होगी की श्रीलंका की टीम दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका से नहीं हारे. अगर भारत 3-1 से सीरीज जीत लेता है और साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को हरा देता है तो टीम इंडिया बाहर हो जाएगी. यहां तक दूसरा टेस्ट ड्रॉ भी होता है तो भारत आगे बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया, प्लेइंग-11 में 2 दिग्गजों की होगी एंट्री, रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग?
समीकरण 3: अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया तो समीकरण बिगड़ जाएंगे. इस तरह के स्कोरलाइन से भारत को श्रीलंका से कुछ मदद की जरूरत होगी. लंकाई टीम को 29 जनवरी से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम ड्रॉ हासिल करना होगा.
समीकरण 4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटती है तो टीम इंडिया के लिए संभावनाएं काफी कम हो जाएंगी. ऐसी स्थिति में साउथ अफ्रीकी टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतनी होगी. वहीं, श्रीलंका को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत हासिल करनी होगी.
Source link