WTC Final Scenario If India and Australia have equal points PCT then who will play final Check rules equations | WTC Final Scenario: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बराबर रहे अंक तो कौन खेलेगा फाइनल? समझ लें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियम

admin

WTC Final Scenario If India and Australia have equal points PCT then who will play final Check rules equations | WTC Final Scenario: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बराबर रहे अंक तो कौन खेलेगा फाइनल? समझ लें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियम



WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली हार ने भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया है. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने का रास्ता कठिन हो गया है. टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है और सिडनी में आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच 3 जनवरी को शुरू होगा. उससे पहले टीम इंडिया के फैंस WTC फाइनल के समीकरण को समझने में लगे हुए हैं.
भारत को करना होगा उलटफेर
ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत ने उसे फाइनल के करीब पहुंचा दिया है. वह 2023 में WTC फाइनल खेला था. उसने ओवल में भारत को 209 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था. भारत अगर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अगले मैच में जीत हासिल करता है तो वह इतिहास रच देगा. उसे यहां 1978 के बाद से जीत नहीं मिली है. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें भी जिंदा हो जाएंगी. फाइनल अगले साल 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
तीसरे स्थान पर भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत 55.89 अंक प्रतिशत (PCT) के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं, साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर है. उसने पाकिस्तान को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया 58.89 PCT के साथ दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड चौथे और श्रीलंका पांचवें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: Video: नहीं सुधर रहा ऑस्ट्रेलिया का ‘बदतमीज’ क्रिकेटर, लाइव मैच में विराट कोहली का उड़ाया मजाक
भारत के सामने ये समीकरण
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीतना होगा. इसके अलावा टीम इंडिया को यह उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक भी जीत दर्ज न कर पाए. अगर ऑस्ट्रेलिया सिडनी में भारत से हार जाता है और फिर श्रीलंका उसे 2-0 या 1-0 के स्कोर से हरा देता है, तो भारत अंक तालिका में उनसे ऊपर रहेगा और अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा.

अगर बराबर रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के अंक तो क्या होगा?
यह भी संभावना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों समान अंकों के साथ समाप्त हो सकते हैं और ऐसा तब होगा जब भारत सिडनी टेस्ट जीतता है और जनवरी-फरवरी में श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 0-0 से समाप्त होती है. उस स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया संभावित 228 में से 126-126 अंकों के साथ बराबरी पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: नए साल पर इस महान खिलाड़ी का करियर होगा खत्म? सिडनी टेस्ट के बाद टूटेगा करोड़ों फैंस का दिल
अंक और प्रतिशत अंक बराबर हुए तो क्या?
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों बराबर अंक 126 और  अंक प्रतिशत (PCT) 55.26 के साथ समाप्त होते हैं, तो अधिक सीरीज जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. अब मामला यहां भी फंस जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों 2023-25 ​​WTC चक्र को तीन-तीन सीरीज जीत के साथ समाप्त करेंगे. ऐसे में जिस टीम को विदेशी जमीन पर ज्यादा अंक मिले होंगे वह आगे बढ़ जाएगी.
इस तरह होगा फाइनलिस्ट का फैसला
2023-25 ​​चक्र में भारत ने वेस्टइंडीज में दो मैच (1 जीत, 1 ड्रा), दक्षिण अफ्रीका में दो मैच (1 जीत, 1 हार) और ऑस्ट्रेलिया में पांच मैच (2 जीत, 2 हार, 1 ड्रा) खेले और संभावित 108 अंकों में से 56 (51.85 PCT) अर्जित किए. दूसरी ओर, इसी अवधि के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में पांच टेस्ट (2 जीत, 2 हार, 1 ड्रा), न्यूजीलैंड में दो टेस्ट (2 जीत) और श्रीलंका में दो टेस्ट (2 ड्रॉ) खेले और 108 उपलब्ध में से 60 अंक (55.56 PCT) प्राप्त किए. इस परिस्थिति में ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल खेलेगी.



Source link