WTC Final 2023 Virat Kohli Ajinkya Rahane on crease Team India 5th day plan london oval | IND vs AUS: अभी भारत से छिनी नहीं है WTC ट्रॉफी, फाइनल-डे पर विराट-रहाणे को करना होगा ये काम!

admin

facebook



WTC Final, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अब आखिरी दिन का खेल बचा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की. इससे टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रन का टारगेट मिला. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने चौथे दिन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए. अब 5वें और अंतिम दिन भारत प्लानिंग के साथ उतरेगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारत को चाहिए 280 रनकप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी शुरुआती पारी में 469 रन बनाए थे जिसके बाद भारत की पारी 296 रन पर खत्म हुई. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी. टीम इंडिया ने 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन तक 40 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट पर 164 रन बना लिए. अब उसे जीत के लिए 280 रनों की दरकार है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को अगर ये मैच और ट्रॉफी जीतनी है तो उसे आखिरी दिन 7 विकेट हासिल करने होंगे.
विराट और रहाणे पर टिकी उम्मीद
टीम इंडिया और करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें विराट कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे पर टिकी हैं. विराट फिलहाल 60 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक 7 चौके लगाए हैं. वहीं, चौथे दिन स्टंप्स के समय विराट के अलावा अजिंक्य रहाणे 59 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 20 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. 
मैच जीतने के लिए करना होगा ये काम
अगर भारतीय टीम को मैच जीतना है तो उसके लिए विराट और रहाणे को अपने कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी उठानी होगी. दोनों को बड़े स्कोर करने होंगे ताकि टीम इंडिया आखिरी दिन इस मुकाबले को जीत सके. रहाणे पहली पारी में शतक से चूक गए थे, ऐसे में वह दूसरी पारी में ये कमाल करना चाहेंगे. 



Source link