IND vs AUS, Josh Hazlewood Replacement: भारतीय टीम 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (ICC WTC Final-2023) खेलने उतरेगी. लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर ये मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ा अपडेट रविवार 4 जून को आया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहरइस मैच से महज 2 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा और अनुभवी पेसर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी तुरंत कर दिया गया. माइकल नेसर (Michael Neser) अब टीम में उनकी जगह लेंगे. आईसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हेजलवुड अकिलिस और कमर में चोट से जूझ रहे थे. किसी तरह के खतरे से बचने के कारण ही इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ उन्होंने ज्यादा वक्त नहीं बिताया.
कमेटी ने दी मंजूरी
फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर माइकल नेसर को लंदन में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. अगर चयनकर्ता उन्हें स्कॉट बोलैंड पर तरजीह देंगे तो जाहिर तौर से उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. माइकल को टीम में शामिल किए जाने की मंजूरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने दे दी है.
कौन हैं माइकल नेसर?
माइकल नेसर इंग्लैंड की कंट्री चैंपियनशिप में ग्लैमरगन के लिए खेलते नजर आए थे. 33 साल के इस खिलाड़ी ने पांच मैचों में 19 विकेट लिए और यहां तक कि ससेक्स और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी स्टीव स्मिथ के खिलाफ अपने हालिया डिवीजन टू प्रतियोगिता के दौरान शतक बनाने में भी कामयाब रहा. अपने करियर में अभी तक नेसर ने केवल 2 टेस्ट और इतने ही वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 7 और वनडे में 2 विकेट लिए हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि हेजलवुड 16 जून से बर्मिंघम में होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
रोहित पर बड़ी जिम्मेदारी
इस बीच टीम इंडिया की कमान संभाल रहे धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. फैंस को उम्मीद है कि वह अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को 10 साल बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी दिलाएंगे. पिछली बार भी भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन न्यूजीलैंड ने तब जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के तौर पर आखिरी बार आईसीसी खिताब जीता था.
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर.